अंतरिक्ष में जापान ने भेजा बोलने वाला पहला रोबोट
एच2बी रॉकेट ने भरी उड़ानस्पेस डॉट कॉम ने जापान अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (जेएईए) के अधिकारियों के हवाले से बताया कि रविवार को तानेगशिमा द्वीप से एच2बी राकेट ने भोजन, पानी और अन्य चीजों को लेकर सुबह उड़ान भरी. इसमें बोलने वाला वह रोबोट भी शामिल है जो अगले साल अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाले कोइची वाकटा काअकेलेपन में साथ देगा. भेजे जाने से पूर्व किरोबो को शून्य गुरुत्वाकर्षण और सुरक्षा मानकों पर परखा गया.जापानी भाषा में बात करेगा रोबो34 सेंटीमीटर लंबाई वाला यह रोबोट जापानी भाषा में बातचीत कर सकता है. यही नहीं रोबोट को ऐसे तैयार किया गया है कि वह लंबे समय तक तन्हाई में रहने वाले व्यक्ति को भावनात्मक लगाव का एहसास करा सकता है. किरोबो उस प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसका मकसद अंतरिक्ष में मानव-रोबोट में बातचीत की नई तकनीक विकसित करने का है.