जापान में आए भूकंप के झटकों से अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 13 लोगों के लापता होने की सूचना है।


टोकियो (आईएएनएस)। जापान में आए भूकंप के तेज झटकों से लोगों का जीवन का बेहाल हो गया है। स्थानीय सरकार ने शनिवार को बताया कि होक्काइदो प्रांत में गुरुवार को आए 6.7 तीव्रता वाले भूकंप से अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है और करीब 13 लोगों के लापता होने की सूचना है। चीफ कैबिनेट सचिव योशीहाइड सुगा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस, अग्निशामक, सेल्फ डिफेंस फोर्स और जापान कोस्ट गार्ड के कुल 40,000 कर्मी लापता लोगों की खोज और आपदाग्रस्त इलाकों में पीड़ितों की मदद के लिए तैनात किये गए हैं। 20,000 घरों में अभी भी बिजली की सप्लाई ठप
गुरुवार को जोरदार भूकंप के बाद होक्काइदो के करीब 20 लाख घरों की बिजली काट दी गई थी। सुगा ने कहा कि ज्यादातर क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई वापस चालू कर दी गई है लेकिन लगभग 20,000 घरों में अभी भी बिजली की सप्लाई ठप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार की सुबह 6 बजे तक, होक्काइदो के करीब 30,000 घरों में पानी की सप्लाई भी शुरू नहीं हो पाई थी। भूकंप प्रभावित इलाकों में मौजूद 430 आपातकालीन सरकारी आश्रयों में करीब 12,000 लोग शरण ले रहे हैं।

जापान में भूकंप से तबाही, अब तक 16 की मौत और 26 गायबजापान बना रहा है स्पेस में जाने वाली लिफ्ट जो हमें ले जाएगी धरती से 1 लाख किलोमीटर ऊपर!

Posted By: Mukul Kumar