शनिवार को मध्‍य जापान में ज्‍वालामुखी फटने से आठ लोग जख्‍मी हो गए. ज्‍वालामुखी से उठते धुएं का गुबार इतना ज्‍यादा था कि कई विमानों का मार्ग आनन-फानन में बदलना पड़ा.

मौसम विभाग ने दी जानकारी
जापान के मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नगानो शहर के नजदीक स्थित ज्वालामुखी माउंट ओतांके में स्थानीय समयानुसार दिन में पौने बारह बजे के करीब जबरदस्त विस्फोट हुआ. विस्फोट के साथ ही ज्वालामुखी के दक्षिणी ढलानों पर राख और घना काला धुआं गिरता देखा गया.
जलती राख की चपेट में आए कुछ लोग
नगानो के फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार ज्वालामुखी से निकलने वाली जलती राख की चपेट में आकर आठ लोग जख्मी हो गए. इसके साथ ही ज्वालामुखी से उठने वाले धुएं का गुबार इतना घना था कि नगानो के हवाई क्षेत्र से गुजरने वाले विमानों को अपनी उड़ान का रास्ता बदलना पड़ा.
 
लगातार हो रहे हैं धमाके
ज्वालामुखी अभी पूरी तरह सक्रिय है और उसमें लगातार धमाके हो रहे हैं. माउंट ओतांके, टोक्यो से करीब 200 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित है. इसके आसपास के क्षेत्र में कई परमाणु संयंत्र भी हैं.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma