जापान में पीएम शिंजो अबे की सरकार में उद्योग मंत्री यूको ओबुची ने मेकअप घोटाले के आरोपों लगने के बाद इस्‍तीफा दे दिया है. ओबुची के ऊपर राजनीतिक अनुदान की राशि को अपने मेकअप पर खर्चा करने का आरोप है.


मेकअप घोटाले में फंसी जापानी उद्योगमंत्रीपीएम शिंजो अबे के मंत्रीमंडल में उद्योगमंत्री के रूप में कार्य कर रहीं यूको ओबुची पर व्यक्तिगत मदों में राजनीतिक अनुदान के पैसे को खर्च करने का आरोप लगा है. गौरतलब है कि प्रमुख पब्लिक प्रसारण एनएचके और जिजि प्रेस एजेंसी ने इस बारे में रिपोर्ट पब्लिश की है. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक ओबुची और पीएम शिंजो अबे के बीच 30 मिनट तक इस मुद्दे पर मीटिंग चली. इसके बाद ओबुची ने इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि दिसंबर 2012 में सरकार बनने के बाद वह इस्तीफा देने वाली पहली मंत्री हैं. आखिर क्या है मेकअप घोटाला
अगर आप अभी तक जापान के मेकअप घोटाले को समझ नही पाए हों तो दरअसल बात यह है कि जापानी उद्योग मंत्री ने अपने मेकअप और राजनीति के अलावा अन्य मदों पर राजनीतिक अनुदान का पैसा खर्च किया है. इन मदों के तहत खर्च की जाने वाली राशि 95000 डॉलर रही है. इस घोटाले के चलते अबे मंत्रीमंडल की एक सबसे महत्वपूर्ण मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है. गौरतलब है कि ओबुची देश की पहली महिला मंत्री हैं जिनके पास जापान की अर्थव्यवस्था, कारोबार और उद्योग की जिम्मेदारी है. शिंजो अबे ने मांगी माफी


इस मामले में जापानी प्रधानमंत्री ने ओबुची द्वारा किए गए घोटाले के लिए जापानी जनता से माफी मांगी है. इसके बाद पीएम अबे ने जनता से इस पद को तुरंत ही योग्य व्यक्ति से भरने का वादा किया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra