जापान में पिछले साल आए विनाशकारी भूकंप और सुनामी की आज पहली बरसी है. जापान के नार्थ-ईस्ट इलाके में आई इस आपदा में हजारों लोग मारे गए थे. जापान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 9 मापी गई थी. ये रिकार्ड शुरू होने के बाद अब तक का सबसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप था.
By: Kushal Mishra
Updated Date: Sun, 11 Mar 2012 12:32 PM (IST)
इसी भूकंप में जापान के फूकुशिमा डाइची परमाणु केन्द्र को गंभीर नुकसान पहुंचा. प्लांट से परमाणु विकिरण लीक होने की सूचना के बाद इलाके में रह रहे हजारों लोगों को दूसरे जगह पहुंचा दिया गया था.इस दिन को याद करने के लिए रविवार को जापान में सभाएं रखी गई है, साथ ही पिछले साल भूकंप जिस समय आया था ठीक उस समय एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा.भूकंप के थोड़ी ही देर बाद आई सुनामी से उत्तर पूर्व के तटीय इलाके पूरी तरह से तहस नहस हो गए. समुद्री पानी के तेज बहाव के आगे पुल, सड़कें, इमारतें, गाड़ियां जो भी आई वो बह गई. जापान पर पड़ी इस दोहरी मार में 15,700 से ज्यादा जाने चली गई और करीब 4500 लोगों के बारे में अब तक पता नहीं चल पाया.
Posted By: Kushal Mishra