जापान में भारी बारिश से अब तक 104 लोगों की मौत, 56 लापता
5 जुलाई से शुरू हुई बारिश
टोकियो (आईएएनएस)। जापान में बारिश ने लोगों का जीवन बेहाल कर दिया है। इस भारी बारिश के कारण अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 56 अन्य लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। 'ईएफई' समाचार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5 जुलाई से शुरू हुई इस भारी बारिश से सबसे ज्यादा हिरोशिमा के पश्चिमी प्रांत और एहिमे के दक्षिणपश्चिम इलाके प्रभावित हुए हैं। यहां बाढ़ और भूस्खलन ने हजारों घर को नष्ट कर दिया है।
फिसलकर गिरने से 42 लोगों की मौत
हिरोशिमा प्रांत में फिसलकर गिरने से 42 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसी तरह एहिमे में फिसलन के चलते 23 लोग मारे गए हैं। सरकारी प्रवक्ता योशीहाइड सुगा ने बताया कि जापान सेल्फ डिफेंस फोर्स, पुलिस और अग्निशामक के 73,000 सैनिक खोज और बचाव अभियान के लिए तैनात हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ से बचने के लिए जिन्होंने घर के छतों पर आश्रय लिया है, उनके बचाव के लिए सात हेलिकॉप्टर तैनात किये गए हैं।
20 लाख लोग प्रभावित
बता दें कि इस बारिश से लगभग 20 लाख लोग प्रभावित हैं और उन्हें जल्द से जल्द अपने घरों को छोड़कर निकलने के लिए कहा गया है। जापानी मौसम विभाग ने रविवार तक भारी बारिश होने की आशंका जताई थी. उन्होंने शनिवार को बताया था कि कुछ क्षेत्रों में बारिश आठ सेंटीमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से हो सकती है। इसके अलावा ख़राब मौसम के चलते उद्योग भी काफी हद तक प्रभावित हुए हैं। क्योडो न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि कुछ कंपनियों ने भारी बारिश के चलते अपने उत्पादन को रोक दिया है। दरअसल, कंपनियां नहीं चाहती कि उनके मजदूरोँ के जान-माल का नुकसान हो।