January 2020 Box office release: साल के पहले महीने में इन फिल्मों की रिलीज से आयेगी बॉक्स ऑफिस पर गरमाहट
कानपुर (फीचर डेस्क)। इस साल को दबंग अंदाज के साथ गुड न्यूज के साथ आपने किया है विदा, तो नए साल में तैयार रहिए शानदार फिल्मों के इस्तकबाल के लिए। सबसे पहले जानिए कितनी जानदार है आपकी जनवरी।
3 जनवरी
साल का पहला फ्राइडे तीन जनवरी को है। इस दिन की शुरुआत 'सब कुशल मंगल' मूवी की रिलीज से होगी। इसको करण कश्यप ने डायरेक्ट किया है जबकि इसमें अक्षय खन्ना, प्रियांक शर्मा और रीवा किशन लीड रोल्स में हैं। इसी दिन रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म 'भंगड़ा पा ले' भी रिलीज होगी, जिसमें विकी कौशल के भाई सनी कौशल, रुखसार ढिल्लों और मिर्जापुर फेम श्रिया पिलगांवकर नजर आएंगी।
10 जनवरी
इस दिन जहां एक ओर अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' रिलीज होगी, तो दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी स्टारर 'छपाक' पर्दे पर उतरेगी। तानाजी में शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे की कहानी दिखाई गई है जबकि छपाक एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल पर बेस्ड है। इन दोनों का सामना होगा 9 जनवरी को रिलीज होने वाली रजनीकांत की 'दरबार' से भी होगा।
17 जनवरी
इस दिन सिर्फ एक ही बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज हो रही है। यह फिल्म होगी 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम सनी सिंह की 'जय मम्मी दी'। इस फिल्म को लव रंजन ने प्रोड्यूस किया है जबकि नवजोत गुलाटी इसके डायरेक्टर हैं। इसमें सनी के साथ सोनाली सेहगल नजर आएंगी। वैसे, इसी दिन हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर की मूवी 'डूलिटिल' भी पर्दे पर आने वाली है।
24 जनवरी
जनवरी के दूसरे फ्राइडे की तरह चौथा फ्राइडे भी काफी धमाकेदार साबित होने वाला है। रिपब्लिक डे से पहले 24 जनवरी को वरुण धवन, प्रभुदेवा और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर्स' 3डी बड़े पर्दे पर आएगी। वहीं इस मूवी को बड़े पर्दे पर कंगना रनोट, जस्सी गिल, रिचा चड्ढा और नीना गुप्ता स्टारर 'पंगा' का सामना करना पड़ेगा। 'स्ट्रीट डांसर्स' 3डी के डायरेक्टर रेमो डिसूजा हैं जबकि 'पंगा' अश्विनी अय्यर तिवारी की मूवी है।
31 जनवरी
महीने के आखिरी फ्राइडे को भी दो फिल्में रिलीज होंगी। तानाजी के बाद सैफ अली खान की दूसरी फिल्म 'जवानी जानेमन' जनवरी में बड़े पर्दे पर आएगी। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला स्क्रीन शेयर करेंगी। इसको नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है। वहीं, इस हफ्ते रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म 'हैप्पी हॉर्डी एंड हीर' है, जिसके डायरेक्टर राकेश ठक्कर हैं। इसमें हिमेश रेशमिया और सोनिया मान लीड रोल में नजर आएंगे।
features@inext.co.in