JantaCurfew अमिताभ बच्चन, अक्षय से लेकर शाहरुख तक सबने की कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील
कानपुर। देश में बढ़ते हुए कोरोना के खतरे को भांपते हुए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को यानि कि आज JantaCurfew की अपील की गई थी। ये अपील बाॅलीवुड स्टार्स ने भी अपने- अपने अंदाज में की है। उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने का व परिवार के साथ समय बिताने का निवेदन किया है। फिलहाल देखते हैं किस बाॅलीवुड स्टार ने किस तरह जनता कर्फ्यू के लिए अपील की।
अमिताभ बच्चनअमिताभ बच्चन ने जनता कर्फ्यू के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, '22 मार्च... 7 बजे सुबह से लेकर 9 बजे शाम तक सभी देश वासियों से मेरी ये अपील है कि इस परिस्थिति में बिना काम के बाहर न निकलें। एक रहें, सुरक्षित रहें और प्रीकाॅशन लेते रहें।'शाहरुख खानशाहरुख खान ने भी कोरोना वायरस के चलते जनता कर्फ्यू को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, 'ये जरूरी है कि लोगों से मिलना कम से कम किया जाए। खुद को अलग- थलग रखा जाए। जनता कर्फ्यू को रविवार को रखने का मतलब है कि हम इसे संडे को और बाकी दिनों में खुद ही फाॅलो करें। हमें इस वक्त स्लो डाउन रहना होगा ताकि वायरस न फैल सके। सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें।'
अक्षय कुमारअक्षय कुमार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, 'पीएम नरेंद्र मोद जी द्वारा इफेक्टिव इनिशिएटिव लिया गया। चलिए इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम को 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का हिस्सा बनते हैं और दुनिया को दिखाते हैं कि इस वक्त हम सभी एक हैं।'
माधुरी दीक्षितएक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, 'ये समय है अपनी- अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझने का और गाइडलाइन फाॅलो करने का। उन लोगों के प्रति ग्रेटिट्यूड रखने का जो इस हालात में भी अपने काम से पीछे नहीं हट रहे। जनता कर्फ्यू 22 मार्च को है। उसका हिस्सा जरुर बनें। सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।'आयुष्मान खुरानाआयुष्मान खुराना ने भी ट्विटर के जरिए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की कोशिश की। उन्होंने लिखा, 'सभी से रिक्वेस्ट है कि घर पर ही रहें और 22 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम को 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का हिस्सा बनें। कोरोना से साथ में लड़ें।'अजय देवगनअजय ने ट्वीट कर लिखा, 'देश वासियों नमस्कार, कुछ दिनों पहले हमारे पीएम मोदी साहब ने हम सभी से ये रिक्वेस्ट की थी कि हमलोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उनका साथ दें। प्लीज आप सभी जनता कर्फ्यू का हिस्सा बनें और 22 मार्च को घर पर ही रहें। सुरक्षित रहें।'