जन्माष्टमी पर सिर्फ ये एक चीज करें अर्पित, श्री कृष्ण कर देंगे हर मनोकामना पूरी
कानपुर। जन्माष्टमी की शाम को तुलसी के पास घी का दीया जलाएं। तुलसी को चुनरी ओढ़ाकर पूजा करें। फिर ऊं वासुदेवाय नम: मंत्र के साथ दो माला का जाप करें। हो सके तो 11 बार तुलसी की परिक्रमा कर लें।
भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबरधारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के कपड़े पहनने वाला। इस दिन पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज दान करने करें। ऐसा करने से श्रीकृष्ण आपके आह्वान पर घर में आकर विराजेंगे और भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी।जन्माष्टमी की रात 12 बजे लक्ष्मी और विष्णु का पूजन करते समय 11 पीली कौडिय़ां रखें और पूजा के बाद इन कौडिय़ों को तिजोरी में रखें।
जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं। इसमें तुलसी के पत्ते जरूर डालें। इससे भगवान श्रीकृष्ण जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें। अभिषेक दक्षिणावर्ती शंख से करें। इससे जीवन में कभी धन की कमी नहीं आती।
किसी कृष्ण मंदिर में जाकर तुलसी की माला से इस मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र- क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम:। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण को पीला वस्त्र व तुलसी के पत्ते अर्पित करें। इससे भगवान बेहद प्रसन्न होते हैं।- ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठीजन्माष्टमी पर बन रहा सभी पापों को हरने वाला 'जयन्ती' योग, जानें व्रत-विधिजन्माष्टमी विशेष: जानें श्रीकृष्ण के किन तीन भावों की होती है भक्ति
जानें कैसे करें जन्माष्टमी का व्रत, ये है पूजा-विधि