'अपनी मां की आवाज में बात करती हूं, इस जरिए मैं उनको अपने पास रखती हूं' : जाह्नवी कपूर
कानपुर। जाह्नवी कपूर आज अपना 22वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर चलिए आपको उनकी कुछ खास बाते बताते हैं जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो। जाह्नवी बहुत ही इमोशनल इंसान हैं। वहीं मां श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी ने उनकी याद में एक इमोशनल कविता लिख डाली थी जिसे पढ़ कर किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। यहां पढ़ें वो इमोशनल कविता...
जाह्नवी ने मां श्रीदेवी की याद में जो इमोशनल किवता लिखी थी उसे एक्ट्रेस ने आईएफएफआई गोवा 2018 कें मंच पर पढ़ा था। जाह्नवी की कविता कुछ इस तरह है, 'बच्ची थी, फिर अचानक एक दिन वो हक खो दिया। जो लाड मांगती थी, अब उससे मुंह मोड़ लिया। अपनी आवाज खोके, अपनी मां की आवाज में बात करती हूं। इसी जरिए, मैं उनको अपने पास भी रखती हूं।'
बीते साल 24 फरवरी को श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी ने बड़ी मुश्किलों का सामना किया। जाह्नवी ने ये बात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर लिखा, 'मेरा दिल हमेशा भारी सा लगता है पर मैं हमेशा मुस्कुराती रहती हूं क्योंकि इसमें तुम हो मां।' मालूम हो जाह्नवी ने बाॅलीवुड में बीते साल ही एक्टर इशान खट्टर के अपोजिट फिल्म 'धड़क' से डेब्यू किया था।
वहीं जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं। गुंजन का कारगिल की लड़ाई में बड़ा योगदान था। वहीं करण जौहर के ड्रीम प्रोजेक्ट 'कलंक' में भी वो दिखने को बिल्कुल तैयार हैं। हालांकि एक्ट्रेस को लेकर कुछ घंटों से ये खबार आ रही है कि एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर सिद्धी विनायक मंदिर में परिवार के साथ जाकर माथा टेका।