Janhvi Kapoor बोलीं, 'गुंजन सक्सेना की बायोपिक मेरी पहली फिल्म', तो फिर क्या थी 'धड़क'
कानपुर। Janhvi Kapoor ने साल 2018 में फिल्म धड़क से डेब्यू किया था पर हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपनी अपकमिंग फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक को अपनी पहली मूवी बताया है। दरअसल उनकी आने वाली फिल्म देश की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर बेस्ड होने वाली है जिन्होंने इंडियन एयरफोर्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जाह्नवी ने कहा मुझे लगता है कि गुंजन सक्सेना मेरी पहली फिल्म है और इसमें इनवेस्टमेंट का लेवल बढ़ा हुआ है।
She was told ladkiyan pilot nahin banti, but she stood her ground & wanted to fly! Gunjan Saxena - #TheKargilGirl releasing on 13th March, 2020. @apoorvamehta18 @shariqpatel #Janhvi @TripathiiPankaj @Imangadbedi @ItsVineetSingh #ManavVij @sharansharma @DharmaMovies @ZeeStudios_ pic.twitter.com/YNhHilUCyx— Karan Johar (@karanjohar)इसके अलावा अभिनेत्री ने फिल्म के डायरेक्शन के प्रोसेस पर भी बात की और ये किस तरह जोया अख्तर व शशांक खेतान के निर्देशन से अलग है, इस बारे में भी बताया। डायरेक्टर शरन शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म की रिलीज के लिए एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं। मालूम हो फिल्म की शूटिंग से जाह्नवी की कई तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं। इसके लिए उन्होंने एयरक्राफ्ट उड़ाने की टेक्नीक भी सीखी थी।
With unabashed courage & bravery, she made her domain in a man's world.Gunjan Saxena - #TheKargilGirl, releasing on 13th March, 2020. @apoorvamehta18 @shariqpatel #Janhvi @TripathiiPankaj @Imangadbedi @ItsVineetSingh #ManavVij @sharansharma @DharmaMovies @ZeeStudios_ pic.twitter.com/UJCNnl7D6a— Karan Johar (@karanjohar)