जाह्नवी हाथ से नहीं जाने देना चाहती थीं 'घोस्ट स्टोरीज', बताया हैं कैसी फिल्मों की तलाश में
मुंबई (मिड-डे)। ज्यादातर न्यूकमर्स की कोशिश रहती है कि वे दूसरे मीडियम्स को लेकर एक्सपेरिमेंट्स करने से पहले फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना लें लेकिन जाह्नवी कपूर को डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने हाथ आजमाने में जरा भी हिचकिचाहट महसूस नहीं हुई। साल 2018 में धड़क मूवी से अपना एक्टिंग डेब्यू करने के बाद यह यंगस्टर अब 'नेटफ्लिक्स' की घोस्ट स्टोरीज के लिए खुद को तैयार कर रही है।
हर प्रोजेक्ट है एक अच्छा लर्निंग एक्सपीरियंस
वह अच्छी तरह से जानती हैं कि जोया अख्तर के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना उनके लिए एक बड़ा अचीवमेंट है। इसको लेकर जाह्नवी कहती हैं, 'एक एक्टर के तौर पर मैं अच्छे काम और लोगों को बांधकर रखने वाले कंटेंट की तलाश में रहती हूं। मैं हर प्रोजेक्ट को एक लर्निंग एक्सपीरियंस के तौर पर देखती हूं। जब भी मैं कोई मूवी सेलेक्ट करती हूं तो मेरी अप्रोच ऐसी ही रहती है। मुझे नहीं पता कि यह मुझे कहां लेकर जाएगा लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि यह काम करेगा।' बता दें कि जहां जाह्नवी, जोया की शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगी वहीं चार कहानियों से मिलकर बनी घोस्ट स्टोरीज में से एक को उनके मेंटर करण जौहर ने डायरेक्ट किया है।
हॉरर मूवीज को करती हैं बहुत एंज्वाॅय
जब इस एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या अपने करियर की शुरुआत में ही वेब फिल्म करने को लेकर उनके मन म कोई डाउट्स थे तो उनका जवाब था, 'जब मेरे सामने इस तरह की एक्साइटिंग अपाॅर्च्युनिटी आएगी तो फिर मैं अपने अंदर ऐसी कोई फीलिंग्स क्यों आने दूंगी? मैं जोया अख्तर के साथ काम कर रही हूं!' हॉरर जॉनर को लेकर उनके प्यार के चलते भी उन्होंने इस प्रोजेक्ट को करने का बन बनाया। जाह्नवी के मुताबिक, 'डरावनी मूवीज देखने में बहुत मजा आता है। मुझे ऐसी मूवीज देखना पसंद है क्योंकि इनमें& डर, साजिश और सस्पेंस होता है। मेरे पास इसका हिस्सा बनने का अच्छा मौका था।'
डराने और परेशान करने वाली कहानी
घोस्ट स्टोरीज के अपने सेगमेंट में जाह्नवी बीमार सुरेख सीकरी की इन-हाउस नर्स का रोल प्ले कर रही हैं, जिसे एहसास होता है कि न तो उनका मरीज नॉर्मल है और न उस घर में हो रही चीजें। इस प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने बताया, 'मैंने सिर्फ डायरेक्टर के विजन को फॉलो किया। इस कहानी में कई ऐसे लम्हे आएंगे जो डराएंगे। इसमें& खून होगा, चीखें होंगी और यह बहुत डिस्टर्ब करने वाली होगी।' बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए जाह्नवी ने अपने हिंदी डायलॉग्स में साउथ इंडियन टोन भी लाई है।
shaheen@mid-day.com
करण जौहर के 'तख्त' की शूटिंग जल्द होगी शुरू, करीना बनेंगी शाहजहां की बेटी