Janata Curfew : घरेलू उड़ानों में कटौती, GoAir ने रद की सभी उड़ानें और Indigo ने घटाई
नई दिल्ली (आईएएनएस)।Janata Curfew कोरोना वायरस के प्रभाव की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद देश में 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' करने का ऐलान किया है। इस दौरान कई एयरलाइंस अपनी उड़ानें रोक देंगी। गोएयर एरलाइंस ने कहा कि यह कर्फ्यू के समर्थन में रविवार, 22 मार्च को सभी उड़ानों को स्वेच्छा से निलंबित कर देगा। एयरलाइन गोएयर ने अपने एक बयान में कहा, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित जनता कर्फ्यू के समर्थन में 22 मार्च रविवार को गोएयर स्वेच्छा से सभी उड़ानों को निलंबित कर देगा। वर्तमान में, गोएयर 27 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरता है।
22 मार्च, 2020 तक सभी पीएनआर रहेंगे सुरक्षितगोएयर जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए प्रोटेक्ट योर पीएनआर स्कीम के तहत एक वर्ष की अवधि के लिए 22 मार्च, 2020 तक सभी पीएनआर सुरक्षित रखेगा। प्रोटेक्ट योर पीएनआर योजना के तहत रविवार को जिन यात्रियों की उड़ाने रद होगी, उन सभी यात्रियों के पीएनआर नंबर को एक वर्ष की अवधि के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। इससे यात्री अगले एक साल के अंदर किसी भी तारीख में गोएयर की किसी भी फ्लाइट में बिना किसी शुल्क के तहत यात्रा कर सकते हैं।
इंडिगों का घरेलू परिचालन लगभग 25 प्रतिशत तक कमवहीं पीएम की 'जनता कर्फ्यू' वाली अपील को सफल बनाने के भारत सबसे बड़ी एयरलाइन प्रमुख इंडिगो ने कहा कि वह भी रविवार को घरेलू अनुसूची संचालन को कम करेगी। इंडिगो तत्काल यात्रा की आवश्यकताओं को देखते हुए एयरलाइन सामान्य घरेलू कार्यक्रम का लगभग 60 फीसदी काम करेगी। इंडिगो का यह भी कहना है कि हमारी अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं। इसके अलावा घरेलू मांग में कमी को देखते हुए, हम अपने घरेलू परिचालन को अब लगभग 25 प्रतिशत तक कम कर रहे हैं।
एयरलाइंस विस्तारा भी आई जनता कर्फ्यू के समर्थन मेंइतना ही नहीं एयरलाइंस विस्तारा भी रविवार को 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' के अपना नेटवर्क रेड्यूस करेगी। विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि उड़ाने रद होने से प्रभावित होने वाले यात्रियों से जल्द ही संपर्क किया जाएगा। बता दें कि देश में कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। डब्लूएचओ ने कोराेना वायरस को एक महामारी घोषित कर दिया है। इस दाैरान प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को ऐलान किया है कि 22 मार्च को देश में 'जनता कर्फ्यू' लगाया जाए।