Janata Curfew : 22 मार्च को बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो
नई दिल्ली (फीचर डेस्क)। Janata Curfew : आने वाले रविवार को यानि कि 22 मार्च को दिल्ली मेट्रो बंद रहेगी। मालूम हो प्रधानमंत्रि मोदी ने इस दिन जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है और लोगों से अपने- अपने घरों में ही रहने की बात कही थी। गुरुवार को दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 14 हो गई। जनता कर्फ्यू के लिए 22 तारीख को दिल्ली मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने इसे बंद रखने का फैसला लिया।
30 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने की कोरोना पर बातजनता कर्फ्यू लगाने के पीछे कोरोना को फैलने से रोकना मुख्य उद्देश्य है। इसकी वजह से लोग अपने- अपने घरों में रहेंगे और आपस में दूरी बनाए रखेंगे। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों के संकल्प व संयम की जरुरत है। गुरुवार को पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रति चिंता जताते हुए जनता कर्फ्यू लगाने के लिए लोगों से आग्रह किया। अपने 30 मिनिट के भाषण में मोदी ने लोगोंं से अपने घरों में रहने और घर से ही काम करने की अपील की। उन्होंने अपने भाषण में कोरोना के खतरे के बारे में देशवासियों को संबोधित करते हुए बात की है।