जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों व आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई। इस दाैरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादी को मार गिराया। पुलवामा ऑपरेशन अभी भी जारी है...


श्रीनगर (पीटीआई)। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आतंकवादी को मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद आज सुबह दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के पंपोरी इलाके में मिज में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आतंकवादियों ने सर्च ऑपरेशन के दाैरान सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इसके बाद देखते ही देखते सर्च ऑपरेशन एक मुठभेड़ में बदल गया। भारतीय सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस दाैरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। वहीं बीते मंगलवार को सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले में, दक्षिण कश्मीर में भी तीन आतंकवादियों को मार गिराया।दो एके राइफल और एक इंसास राइफल बरामद की गई
मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल और एक इंसास राइफल बरामद की गई। इसके पहले बीते शनिवार को कुलगाम जिले में दो आतंकवादी मारे गए थे। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक इस साल केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न संगठनों के एक दर्जन से अधिक शीर्ष कमांडरों सहित 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि अप्रैल में 28 आतंकवादी मारे गए थे, जबकि पिछले पखवाड़े में 22 मारे गए। अधिकारियों ने कहा कि जनवरी और मई में 18 आतंकवादियों को ढेर किया। फरवरी और मार्च में सात-सात को आतंकियों का खात्मा किया गया।

Posted By: Shweta Mishra