भारत-पाक सीमा पर बढ़ी अलर्टनेस, भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
जम्मू और कश्मीर (एएनआई)। अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन के आमने-सामने होने के बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने सांबा में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ा दी है। सांबा में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी चौकसी बढ़ा दी है। इस दाैरान एक जवान ने कहा कि वे किसी भी मौसम और समय में सीमा पार से आने वाले दुश्मन के लिए तैयार हैं। इससे पहले 12 दिसंबर को, तवांग सेक्टर में शुक्रवार को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों के कुछ कर्मियों को मामूली चोटें आईं। हालांकि झड़प के बाद दोनों पक्ष तुरंत पीछे हट गए क्षेत्र।
चीनियों ने घुसने का प्रयास किया
वहीं सूत्रों ने कहा कि इससे पहले 9 दिसंबर को चीन के सैनिकों अरुणाचल प्रदेश में घुसने का प्रयास किया, जिसका भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से मुकाबला किया। इस बीच 13 दिसंबर को भी उनके प्रयास को भारतीयों सैनिकों ने विफल कर दिया था। जमीन पर मौजूद सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि जम्मू और कश्मीर राइफल्स, जाट रेजिमेंट और सिख लाइट इन्फैंट्री सहित तीन अलग-अलग बटालियनों से संबंधित सैनिक पिछले हफ्ते झड़प के स्थान पर मौजूद थे, जब चीनियों ने क्षेत्र में घुसने का प्रयास किया। झड़प के लिए चीनी क्लब, लाठियों और अन्य उपकरणों से लैस थे।