जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय चुनाव : दूसरे चरण की वोटिंग जारी, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं सुरक्षा कर्मी
कानपुर। जम्मू-कश्मीर में चार चरणों में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों का आज दूसरा चरण हैं। अधिकारियों के मुताबिक कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 6 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान पूरे राज्य में 544 मतदान केंद्रों पर हो रहा है और शाम 4 बजे समाप्त होगा।
मतदान केंद्रों पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात
खास बात तो यहां लोगों में मतदान के लिए गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। आतंकी धमकी मिलने के बाद भी लोग बेखौफ होकर मतदान कर रहे हैं। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रो के आस-पास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को रोकने के साथ ही कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट की गति को घटाकर 2 जी कर दी गई है।
यहां पहले चरण में 11 जिलों में मतदान कराया गया
वहीं आज दूसरे चरण में 13 जिलों में 384 वार्डों में 1,029 उम्मीदवारों के लिए मतदान हो रहा है। इसमें जम्मू डिवीजन में 881 और कश्मीर डिवीजन में 148 उम्मीदवार हैं। बता दें कि बीते साेमवार को जम्मू-कश्मीर पहले चरण में 11 जिलों में मतदान कराया गया था।
13 व 16 अक्टूबर को होगा दो चरणों का मतदान
अधिकारियों की मानें तो स्थानीय निकाय चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग 13 अक्टूबर को कराई जाएगी। इसके अलावा चौथे और अंतिम चरण की मतदान 16 अक्टूबर को होगा। वहीं 20 अक्टूबर को वोटों की गिनती होने के साथ चुनाव परिणाम घोषित होंगे।
जम्मू-कश्मीर : आतंकी धमकी के बाद भी आज 11 जिलों में हो रहा मतदान, बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवाएं