जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल ने बांदीपुरा में आतंकियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड हमले की निंदा करते हुए कहा कि आंसुओं की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा। हमले में एक पुलिसकर्मी के शहीद होने के साथ चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।


जम्मू (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शुक्रवार को एक आतंकवादी हमला हुआ। इस हमले में एक पुलिसकर्मी के शहीद होने के साथ चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हमले के बाद पूरे इलाके में अलर्टनेस बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बांदीपुरा आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। देर रात के ट्वीट में, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा हमारे सुरक्षा कर्मियों पर जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ जुबैर अहमद शाह के शहीद की बहादुरी को सलाम करता हूं। वी विल नॉट फाॅरगेट। आंसुओं की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।एक गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका
इसके साथ ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एसपीओ जुबैर अहमद शाह के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उत्तरी कश्मीर के जिले में निशात पार्क के पास शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने एक गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका, जिससे सुरक्षा बलों के पांच जवान घायल हो गए। घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनमें से एक ने दम तोड़ दिया। सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा की।

Posted By: Shweta Mishra