Jammu And Kashmir : अमित शाह ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। सीआरपीएफ के काफिले पर हमला 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ था।


पुलवामा (एएनआई)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के स्मारक पर 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए स्मारक पर माल्यार्पण किया। इससे पहले सोमवार को अमित शाह ने सीआरपीएफ कैंप का दौरा किया और जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा में सुरक्षाकर्मियों से बातचीत की। सीआरपीएफ के काफिले पर हमला 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ था। 22 वर्षीय आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से भरे वाहन को बस में टक्कर मार दी थी।

भारत ने बालाकोट आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया
काफिले में 78 बसें थीं जिनमें करीब 2,500 कर्मी जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। कुछ दिनों बाद भारत ने पाकिस्तान में JeM के बालाकोट आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया। इस हमले में मारे गए सभी 40 जवानों के नाम वाले स्मारक का उद्घाटन 14 फरवरी, 2020 को पुलवामा के लेथपोरा कैंप में सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। स्मारक पर सभी 40 सैनिकों के नाम, उनकी तस्वीरों और सीआरपीएफ के आइडियल वर्ड - "सेवा और निष्ठा" (सेवा और वफादारी) के साथ खुदा हुआ है।

Posted By: Shweta Mishra