Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने अब तक हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। यहां पर सर्च ऑपरेशन और एनकाउंटर अभी जारी है।


कुलगाम (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कश्मीर जोन पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के चावलगाम इलाके में सुरक्षाबलों के साथ जारी मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) का एक और आतंकवादी मारा गया। सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की कुल संख्या बढ़कर दो हो गई। ऑपरेशन अभी भी जारी है और आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। कई नागरिक हत्याओं में भर्ती करने में शामिल
मारे गए आतंकियों की पहचान एचएम शिराज मोलवी के जिला कमांडर और यावर भट के रूप में हुई है। वहीं इस संबंध में कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विजय कुमार ने कहा, "शिराज 2016 से सक्रिय था और निर्दोष युवाओं को आतंकवादी रैंकों और कई नागरिक हत्याओं में भर्ती करने में शामिल था। इसलिए यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के चावलगाम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

Posted By: Shweta Mishra