दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों को शो कॉज़ नोटिस दिया गया है.


आरोप है कि इन्होंने यूनिवर्सिटी परिसर में कई जगह सैनिट्री पैड छोड़े, जिनमें महिलाओं के मुद्दों से जुड़े संदेश लिखे थे.एक छात्र ने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर पुष्टि की है कि उन्हें शो कॉज़ नोटिस मिला है, लेकिन फ़िलहाल और कुछ कहने से इंकार किया है.जामिया के मीडिया सेल के एम रंजन ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "नोटिस में बताया गया है कि कई टीचर, स्टूडेंट्स और कर्मचारियों ने इस अभियान के बारे में शिकायत की."सैनिट्री पैड पर जो संदेश लिखे जा रहे थे वो कुछ इस तरह के थे- "माहवारी का रक्तस्राव गंदा नहीं होता बल्कि आपकी सोच गंदी है."या "माहवारी होना सामान्य बात है, पर बलात्कार नहीं."छात्र कैंपस में ही नहीं बल्कि बस स्टॉप वगैरह पर भी आम लोगों के बीच जाकर ऐसा कर रहे थे.
इस अभियान को लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों ने दिल खोलकर छात्रों का समर्थन किया तो कुछ ने सवाल भी उठाए.ट्विटर पर बहसजर्मनी की इलोना.जबकि @whyloiter की प्रतिक्रिया है, "छात्रों के सृजनशील अभियान का जवाब जामिया ने तरीके की आलोचना कर किया है."

19 साल की इलोना ने जर्मनी में इस अभियान को सामाजिक प्रयोग के तौर पर शुरू किया था.एक दिन उन्होंने खिड़की पर पैड रखा देखा और उनके दिमाग़ में ख़्याल आया कि क्यों न इसका इस्तेमाल सामाजिक संदेश देने के लिए किया जाए. Posted By: Satyendra Kumar Singh