न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाजी जेम्स नीशम बुधवार को करीब दो साल बाद इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में नीशम ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु कर दी। नीशम की इस विस्फोटक पारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक आेवर में 34 रन ठोंक दिए।


कानपुर। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जेम्स नीशम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी धमाकेदार वापसी की है। नीशम ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में नीशम ने 13 गेंदों में 47 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच लगातार छक्के भी निकले। नीशम ने यह कारनामा 49वें ओवर में किया। 48वां ओवर खत्म होते-होते न्यूजीलैंड ने 322 रन बना लिए थे। कप्तान मलिंगा ने 49वां ओवर थिसारा परेरा को दिया और सामने स्ट्राइक पर थे जेम्स नीशम। नीशम ने अभी दो-तीन गेंदें ही खेली थीं कि परेरा पर वह करारा प्रहार करने लगे। परेरा के एक ओवर में नीशम ने 34 रन बटोरे। इसमें एक नो बाॅल भी थी।पहली गेंद - छह रनदूसरी गेंद - छह रनतीसरी गेंद - छह रनचौथी गेंद - छह रनपांचवीं गेंद (नो बाॅल) - दो रन
छठवीं गेंद - छह रनसातवीं गेंद - एक रननीशम ने आखिरी मैच 2017 में खेला


श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले नीशम ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था। क्रिकइन्फो पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, नीशम ने जून 2017 में बांग्लादेश के विरुद्घ आखिरी वनडे खेला। उस मैच में नीशम ने 23 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने अभी तक 42 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28.60 की औसत से 858 रन बनाए। हालांकि वह कभी शतक तो नहीं लगा पाए मगर चार हाॅफसेंचुरी जरूर उनके नाम हैं।पुजारा ने लगाई सीरीज में तीसरी सेंचुरी, कंगारु गेंदबाज कहने लगे - अभी तक बोर नहीं हुए क्यासिडनी टेस्ट : 10 साल पहले हुए मंकीगेट कांड का वो सच, जो आपको नहीं पता

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari