खबर है कि अब जेम्‍स बॉन्‍ड की अगली फ‍िल्‍म की पटकथा भी चोरी कर ली गई है. इस खबर का खुलासा एक फ‍िल्‍म निर्माण कंपनी ने किया है. गौरतलब है कि बीते दिनों हॉलीवुड की कई बड़ी फ‍िल्‍मों की पटकथा पर हैकर्स का साया मंडराने की खबर सामने आई थी. इन्‍हीं फ‍िल्‍मों में जेम्‍स बॉन्‍ड की फ‍िल्‍म भी शामिल हो गई है.

एक निर्माता कंपनी ने किया खुलासा
एक फिल्म निर्माण कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार जेम्स बॉन्ड की अगली फिल्म की पटकथा चोरी हो गई है. एनएचके वर्ल्ड के मुताबिक कंपनी ने बताया है कि यह पटकथा सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की आने वाली फिल्म 'स्पेक्टर' की है. जेम्स बॉन्ड श्रंखला की 24वीं कड़ी में डेनियल क्रैग ही एक बार फिर जेम्स बॉन्ड की भूमिका में नजर आएंगे.
इससे पहले भी हैकर्स ने की थी कोशिश
गौरतलब है कि अभी तक फिल्म के बारे में इसके नाम के अलावा अन्य कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. इसको लेकर कंपनी ने चिंता भी जताई है कि हैकर कहीं फिल्म की कहानी को सार्वजनिक न कर दें. हालांकि हैकर्स को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी. पश्चिमी मीडिया में हैकिंग की इस घटना को हैकरों का जेम्स बॉन्ड पर हमला के तौर पर पेश किया जा रहा है. खबर है कि इससे पहले भी हैकर्स ने सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के कंप्यूटर नेटवर्क में घुसने की कोशिश की थी और उसमें सफलता भी पाई थी.
मांग पूरी न होने पर दी थी धमकी
बीते दिनों हैकर्स ने सोनी फिल्म्स में सेंध लगाई थी. इसके तहत उन्होंने कंपनी के कुछ सेंसिटिव डाटा और अन्य फाइल्स को हैक कर लिया था. हालांकि इस डाटा में कंपनी की कुछ ऐसी पिक्चर्स भी हैं, जो अभी रिलीज नहीं हुई हैं. अब ऐसे में हैकर्स के पास इस तरह का डाटा होने से कंपनी को काफी नुकसान भी हो सकता है. बताया जा रहा है कि हैकरों ने कुल मिलाकर 11,000जीबी डाटा हैक किया था. फिलहाल इन हैकरों ने कंपनी से अपनी कुछ डिमांड रखी हैं और यह डिमांड पूरी न होने पर डाटा को रिलीज करने की धमकी तक दे डाली है.

Hindi News from Hollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma