किसी बड़े व्‍यक्‍ित को जब नाम और शोहरत मिलती है तो उसके साथ विवाद भी पीछे नहीं रहते। अब वह चाहे लिकर किंग विजय माल्‍या हों या फिर मीडिया जगत के दिग्‍गत पीटर मुखर्जी सभी को इज्‍जत तो मिली लेकिन एक विवाद ने इन्‍हें अर्श से फर्श पर ला दिया। तो आइए जानते हैं ऐसे ही तीन बिजनेसमैनों की कहानी जो विवादों में घिरकर हो गए बदनाम....


Jaidev Shroff :-


जाने-माने इंडस्ट्रिलिस्ट और यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड के मालिक जयदेव श्रॉफ हाल ही में अपनी पत्नी से तलाके के चक्कर में चर्चा मे आए थे। जयदेव की दूसरी पत्नी हैं पूनम। पूनम ने उनके खिलाफ मारपीट की शिकायत लिखाई थी। इससे पहले जयदेव भी पत्नी के खिलाफ यह शिकायत लिखा चुके हैं कि पूनम ने किसी बंगाली बाबा के चक्कर में आकर उन पर पूरी तरह से कंट्रोल करने के लिए उन्हें कुछ ऐसा पिला दिया कि वे 12-12 घंटे सोते रहते हैं। जयदेव ने मारपीट से इंकार किया है। दोनों की शादी अब तलाक के कगार पर है। करीबियों के मुताबिक, दोनों को करीब लाने में टीना मुनीम का हाथ रहा। अंतत: 2004 में दोनों ने शादी कर ली। 2013 से दोनों में अनबन चल रही है। पूनम ने मारपीट के अलावा श्रॉफ पर यह भी आरोप लगाया है कि वे उनकी मां की कंपनी निरलॉन लि. के पैसे प्रयोग कर रहे हैं। पूनम भी प्रतिष्ठित परिवार से हैं। निरलॉन ग्रुप के रजनी और मनहर भगत पूनम के माता-पिता हैं। पूनम की आठ साल की एक बेटी भी हैं।Peter Mukerjea :-

स्टार इंडिया के फॉर्मर सीईओ पीटर मुखर्जी को भी शीना बोरा मर्डर केस में गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि 24 साल की शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी की पहली शादी से हुई बेटी थी जिसे साल 2012 के अप्रैल महीने में जान से मार दिया गया था। इस हत्याकांड में इंद्राणी के वर्तमान पति पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किय गया है। सीबीआई ने दावा किया था कि शीना वोरा हत्याकांड में संपत्ति का ही विवाद था। उसने खुलासा किया कि 2006-07 में पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी ने नौ कंपनियों के जरिये 9एक्स मीडिया से 900 करोड़ रुपये का धन निकाला था और इसे शीना वोरा के सिंगापुर में एचएसबीसी खाते में जमा किया गया।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari