Jagran Film Festival: हर साल की तरह एक बार फिर से जागरण फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन होने जा रहा है। पूरी दुनिया में लोकप्रिय इस फिल्म फेस्टिवल का आगाज 5 दिसंबर को दिल्ली से होगा। इसके बाद रायपुर से लेकर लखनऊ कानपुर सहित कई अलग-अलग शहरों में इस फेस्टिवल आयोजन होगा। इस मौके पर कई सेलेब्स नजर आएंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत में आयोजित होने वाला 'जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ)' पूरी दुनिया के फिल्मकारों की पसंद बना हुआ है। पूरे देश में फिल्म संस्कृति को समृद्ध करने के लिए जेएफएफ का आयोजन पांच से आठ दिसंबर तक दिल्ली में होगा। इसके बाद रायपुर से लेकर लखनऊ कानपुर सहित कई अलग-अलग शहरों में इसका आयोजन होगा। इस मौके पर कई सेलेब्स नजर आएंगे। खास बात तो यह है कि जेएफएफ में इस बार रिकार्ड संख्या में फिल्मों की एंट्री हुई है। अब तक करीब साढ़े चार हजार से अधिक फिल्मों की एंट्री भेजी गयी है।

जागरण फिल्म फेस्टिवल के लिए 292 फिल्में शॉर्टलिस्ट
ये एंट्रीज 111 देशों से प्राप्त हुई हैं। इसमें 78 लैंग्वेज की फिल्में शामिल हैं। जेएफएफ की जूरी ने इन फिल्मों को देखने के बाद 292 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया है। दिल्ली में आयोजित फेस्टिवल में चार दिनों में चयनित फिल्मों में से 102 फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें 29 देशों की 34 लैंग्वेज की फिल्में होंगी। 17 फिल्में पहली बार जेएफएफ दिल्ली में दिखाई जाएंगी यानी उनका प्रीमियर होगा। कुछ फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर जागरण फिल्म फेस्टिवल के दौरान होगा।

JFF में देख पाएंगे वियतनाम की बेहतरीन फिल्‍में
पंकज कपूर का रेट्रोस्पेक्टिव होगा। इस अवसर पर अभिनेता पंकज कपूर उपस्थित रहेंगे और दर्शकों से संवाद भी करेंगे। जेएफएफ के इस संस्करण का कंट्री फोकस पार्टनर वियतनाम है। जेएफएफ के दौरान वियतनाम की कई बेहद खूबसूरत फिल्मों का प्रदर्शन होगा।