जग्गा जासूस Review: बाप बेटे की परीकथा में नवाजुद्दीन ने भी दिखाया ये कमाल
डिज़नी के रंग, अनुराग का कैनवास : अनुराग बासु की एक ख़ास बात है, उनकी कहानी को सुनाने की कला, क्या फिल्म का ट्रेलर देख कर आपको कहीं भी लगा था, की फिल्म की थीम 'अंतर्राष्टीय क्राइम और हथियारों की तस्करी' पर होगी, और फिर भी हर डिज़नी फिल्म की तरह आप इस फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ बिना झिझक बैठ कर देख सकते हैं। खासकर बच्चों के लिए ये फिल्म डिज़नी के रंगों से भरी एक स्टोरीबुक जैसी है, जिसको आपके बच्चे ज़रूर पढना चाहेंगे।
रेटिंग : ****
बच्चों का खेल : बच्चों के लिए फिल्म बनाना कोई बच्चों का खेल नहीं है, पर अनुराग की ये फिल्म एक बेहद ख़ास किस्म की किड्स फिल्म है। बच्चों को इस फिल्म को देख कर ख़ासा मज़ा आने वाला है, इसलिए बारिश का मज़ा इस फिल्म के साथ ज़रूर लीजिये।
अतिसुन्दर : फिल्म इतनी सुन्दर शॉट है की एक एक फ्रेम आपको ऐसा लगेगा की आप उसे अपने कमरे में दीवार पर फ्रेम कराकर लगवा सकें। रवि वर्मन की सिनेमेटोग्राफी को फुल मार्क्स।
एडिटिंग : इस फिल्म की एडिटिंग भी ख़ास है, एक फुल म्यूजिकल फिल्म की एडिटिंग बेहद मुश्किल काम है पर जिस तरह से ये फिल्म एडिट की गई है, उसके लिए अजय शर्मा को बधाईकटरीना ने भी कमाल दिखाया : कटरीना ने भी इस फिल्म में ज़बरदस्त परफॉरमेंस दी है, उनका काम भी आपको ज़रूर पसंद आयेगा। कास्टिंग : फिल्म की पूरी कास्टिंग एप्ट है खासकर बदल बागची का रोल करने शाश्वत का काम बेहद अच्छ्ह है रिश्तों की डोर से : बाप बेटे के रिश्ते पर बड़े दिनों बाद कोई बढ़िया फिल्म आई है, ''Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk