क्रिकेट जैसे खेल के इंडिया में करोड़ों फैन्‍स हैं। इसके बावजूद क्‍या कोई फैन वाकई ऐसा भी हो सकता है जो अपनी जिद में अपना करोड़ों का टर्नओवर तक छोड़ने को तैयार हो जाए ये वाकई एक बड़ी बात है। इस बात पर आपको यकीन न हो तो वाराणसी के काशी में रहने वाले डॉ. जगदीश पिल्‍लई का उदाहरण ले सकते हैं। दरअसल डॉक्‍टर पिल्‍लई सचिन तेंदुलकर के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। वो भी अपना करोड़ों का टर्नओवर छोड़कर। आइए देखें क्‍या कहते हैं वो...।

तोड़ना चाहते हैं ये रिकॉर्ड
याद दिला दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के पास 19 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। इन सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार खड़े हैं जगदीश पिल्लई। इसको लेकर डॉक्टर जगदीश कहते हैं कि 2017 तक उनका लक्ष्य कुल 20 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का है। इस क्रम में वह अगले दो महीने में 10 नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं।
ऐसा कहते हैं जगदीश
जगदीश बताते हैं कि उनके नए रिकॉर्ड में 'स्वच्छ भारत अभियान' और 'नमामि गंगे' के जैसे सामाजिक अभियान भी शामिल हैं। जगदीश पिल्लई के बारे में बता दें कि वह अब तक दो बार गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। हाल ही में गिनीज बुक की ओर से पीएम मोदी के स्लोगन 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' को लेकर पोस्टर अभियान चलाने पर इनका नाम दर्ज किया गया। यहां ये बताना भी जरूरी होगा कि अब तक ये रिकॉर्ड फल्टन, मुंबई के सागर अंजनादेवी सूर्यकांत माण्ो के नाम पर भी दर्ज हो चुका है।

पढ़ें इसे भी : चीन में बराक ओबामा का हमशक्ल, कमाता है एक शो का 1000 डॉलर
पहले भी कर चुके हैं कोशिश
आइए बात करते हैं जगदीश पिल्लई के इससे पहले दर्ज कराए गए रिकॉर्ड के बारे में। 2012 में वह सबसे कम समय में एनिमेशन मूवी बनाकर उसका प्रसारण कराने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। इसके अलावा 15 अगस्त को भी देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन्होंने एक बड़े केक पर 70,000 मोमबत्तियां जलाकर भी अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने की कोशिश की थी। बुरी खबर ये है कि उस समय ये अपनी कोशिश में नाकाम साबित हो गए थे। उसमें इनसे कुछ गलतियां रह गई थीं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma