कामयाबी का स्वाद चखते ही जैकलीन फर्नांडीज को अब ज्ञान बांटने का शौक लग गया है और वो बताने लगी हैं कि वो फिल्म इंडस्ट्री में लंबे टाइम तक टिके रहने के लिए ही आई थीं इसके लिए उन्हें ये भी पता है कि कैसे बॉलिवुड में सरवाइव किया जा सकता है.

अपने सक्सेजफुल होने का सीक्रेट रिवील करते हुए जैकलीन फर्नांडीज ने बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री में सरवाइव करने के लिए दो बातें सबसे इंर्पोटेंट हैं, एक तो डिटरमिनेशन और दूसरा सक्सेस के लिए आपकी जिद्द, ये बातें उन लोगों पर स्पेशियली लागू होती हैं जो बॉलिवुड की बैकग्राउंड को बिलांग नहीं करते जैसे वो खुद हैं. 

2009 में फिल्म 'अलादीन' से अपने बॉलिवुड में करियर का डेब्यु करने वाली जैकलीन का कहना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी जर्नी काफी मुश्किलों से भरी हुई रही है. उनकी सबसे सक्सेजफुल फिल्म सलमान खान के अपोजिट साजिद नाडियाडवाला के डायरेक्शनल डेब्यु वाली मूवी 'किक' रही है. वो हाल में रिलीज हुई फिल्म 'रॉय' में भी लीड रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी अप्रीशिएट किया जा रहा है.
जैकलीन का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में सरवाइव करना बेहद मुश्किल है. यहां अपने को स्टैब्लिश करने के लिए बहुत स्ट्रगल करनी पड़ती है और ऐसा करने के लिए जरूरी है कि आपका फोकस बना रहे. एक्टिंग कुछ लोगों के लिए शौक हो सकती है लेकिन अगर आप इसमें टॉप पर पहुंचने की ख्वाहिश रखते हें तो इसे एक सीरियस करियर की तरह लेना होगा, जैसा कि उन्होंने किया. क्योंकि शौक वक्त के साथ खत्म हो सकता है लेकिन करियर को इस तरह नहीं छोड़ा जा सकता.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth