लंदन पार्लियामेंट से कुछ मीटर नजदीक बस में विस्फोट! मिला जैकी चैन से संबंध
फिल्म की शूटिंग के लिए लैम्बेथ ब्रिज पर उड़ा दी बस
जैकी चेन की फिल्में अपने जबरदस्त एक्शन और स्टंट सीन के लिए पहचानी जाती है। उसी कड़ी में एक कदम आगे का प्रयास करते हुए उनकी आने वाली फिल्म दी फॉरनर के लिए एक खतरनाक स्टंट फिल्माते हुए उन्होंने ब्रिटिश पार्लियामेंट के बेहद नजदीक बने लैम्बेथ ब्रिज पर एक बस में जबरदस्त धमाका किया और बस को उड़ा दिया। हालाकि इस दृश्य को फिल्माने की पहले आज्ञा ले ली गयी थी, पर इसे देख कर स्थानीय लोग और लंदन में ब्रिज के आसपास मौजूद लोग कुछ क्षणों के लिए बेहद डर गए। इस फिल्म में जैकी के साथ पियर्स ब्रोज़नन भी काम कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने पहले ही सूचना दे दी थी कि शूटिंग के लिए ब्रिज बंद किया जा रहा है।
स्तब्ध लोगों ने किए ट्वीट
बावजूद इसके कि ब्रिज के बंद होने की सूचना प्रसारित कर दी गयी थी लोगों ये नहीं पता था कि ये एक स्टंट दृश्य होगा जिसमें इतना जबरदरूत विस्फोट किया जायेगा। इसी वजह से लोग भयभीत हो गए और बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीटर के जरिए अपनी भावनायें बतायीं। एक ट्वीट में कहा गया कि अगली बार अगर आप इतना बड़ा धमाका करें तो इस बारे में पहले से बता दें ताकि बच्चे घबराकर हड़बड़ायें नहीं। एक और शख्स ने #scaredthedaylights हैश टैग से ट्वीट किया कि किसने लंद के बीच ब्रिज पर एक बस उड़ाने की इजाजत देदी। वहीं एक और व्यक्ति ने कहा कि बेशक उन्होंने धमाके को एकदम पास से सामने नहीं देखा पर इसके धमाके को सुन कर उन्हें लगा कि उनके पेट में गढ्ढा हो गया हो।
फिल्म के निर्माण से जुड़े लोगों ने बताया कि फिल्म के स्टंट को शूट करने के लिए सभी जरूरी इजाजत ले ली गयीं थीं और शूटिंग के दौरान आम जनता के आवागमन के लिए पुल को बंद कर दिया गया था। इस बारे में ट्वीटर पर ये कहते हुए कि विस्फोट फिल्म की स्पेशल इफेक्ट टीम के नियंत्रण में संचालित किया जायेगा। उन्होंने ये भी बताया था कि स्थानीय नागरिको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा संबंधित सभी सावधानियां बरती जायेंगी। ये फिल्म एक बेहद शानदार एक्शन थ्रिलर है जिसे जेम्स बांड फिल्म कैसिनो रॉयल और गोल्डन आई के निर्देशक रह चुके मार्टिन कैंपबल निर्देशित कर रहे हैं।
inextlive from Hollywood News Desk