JAC INTER (ARTS) EXAMINATION RESULT 2015 declared on JAC.nic.in or jharresults.nic.in
यहां चेक करिए रिजल्टयह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Jac.nic.in पर मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट jharkhand12.jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें.JAC 12th Arts Results 20151. Register on http://jharkhand12.jagranjosh.com2. Students will get the updates on Board Exam Results3. Result will be published on http://jharkhand12.jagranjosh.com4. Students can check their results to fill Roll Number in given form5. Download PDF and take the printऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, Jharkhand Academic Council (JAC) ने गुरुवार यानी कि 21 मई को दोपहर तक रिजल्ट डिक्लेयर करने का एनाउंसमेंट किया था. जिसके चलते कुछ ही देर में यह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. JAC झारखंड का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने मार्च महीने में 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 12th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है. जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Jac.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. लाखों स्टूडेंट्स हुए शामिलआपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस बार करीब 1.5 लाख छात्र-छात्राओं ने झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.Hindi News from India News Desk