आइवरी कोस्ट ने जापान को हरा चौंकाया
आइवरी कोस्ट की टीम ने जापान को 2-1 से हरा कर फ़ीफ़ा विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत की.पहले हाफ़ के दौरान कीसुक होंडा के हैरतअंगेज़ गोल के कारण कोस्टा रिका की टीम पिछड़ गई थी.लेकिन स्ट्राइकर डीडियर ड्रोग्बा की वापसी के साथ ही विलफ्रेड बोनी और सर्ज ऑरियर के शानदार प्रदर्शन ने टीम में एक नई जान फूंक दी.बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के जॉन बेनेट के अनुसार, ''आइवरी कोस्ट ने गज़ब वापसी की. विलफ्रेड बोनी को मैदान पर बनाए रखते हुए विकल्प के तौर पर डिडियर ड्रोग्बा को वापस मैदान पर लाने का मुख्य कोच लामूची का निर्णय शानदार रहा.''तीन अंकों के साथ आइवरी कोस्ट की टीम ग्रुप सी में कोलंबिया के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. इस ग्रुप में कोलंबिया और ग्रीस भी हैं. इसी ग्रुप के एक अन्य मुक़ाबले में कोलंबिया ने ग्रीस को 3-0 से हराया था.शानदार वापसी
लेकिन ड्रोग्बा के मैदान पर उतरने के कुछ ही देर बाद ऑरियर ने बॉल को काफ़ी दूर रहे गोल में डाल दिया.इसके दो मिनट बाद ही गर्विन्हो अपने शानदार हेडर की बदौलत जापान के गोलकीपर इज़ी कावाशिमा के ऊपर से गोल दागने सफल रहे.