बजरंगी भाईजान है फिल्मी, लेकिन सोहनवीर 'भाईजान' की है असल कहानी
हिंदू भाई ने बहन को दी अपनी किडनी
यूपी के मेरठ जिले में रियल भाईजान सोहनवीर ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए अपनी मुंहबोली बहन की जिदंगी बचाने के लिए उसे ईदी में अपनी किडनी ही दे दी। बागपत के दोघट निवासी शकील दूथ का बिजनेस करते हैं, जिनके यहां पानीपत के रहने वाले सोहनवीर नौकरी करते हैं। मालिक की बेटी वकीला को सोहनवीर अपनी मंहबोली बहन मानते हैं। इस बीच जब सोहनवीर को वकीला की किडनी खराब होने की बात पता चली, तो उन्होंने हर साल की तरह इस बार भी अपनी बहन को ईदी देने का फैसला किया। लेकिन यह ईदी हमेशा से अलग थी क्योंकि सोहनवीर ने वकीला को अपनी किडनी दे दी थी।
बहन की जान सबसे कीमती
सोहनवीर ने बताया कि, उसे बहन की तकलीफ बर्दाश्त नहीं होती थी। ऐसे में जब ईद का अवसर आया तो उन्होंने वकीला को किडनी देने का मन बना लिया। इसके बाद सोहनवीर ने किडनी डोनेट करने के लिए सीएमओ ऑफिस में एप्लीकेशन दिया। बागपत के सीएमओ डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि इस एप्लीकेशन को मंजूर कर लिया गया है और 1 हफ्ते के अंदर किडनी ट्रांसप्लांट हो जाएगी।