अमिताभ ने बताया 'गुलाबो सीताबो' की शूटिंग पूरी अब करेंगे केबीसी की शुरूआत
कानपुर (एएनआई)। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सीताबो' को इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से माना जा रहा है।अब जल्द ही ये अनोखी जोड़ी सिनेमाघरों में नजर आने के लिए तैयार है, क्योंकि टीम ने फिल्म की शूटिंग पूरी करके रैप अप कर लिया है। खुद बिग बी ने रैप की जानकारी कुछ तस्वीरों के साथ अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसके साथ भी उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की भी जानकारी दी है।फिल्म मकानमालिक और किराएदार के रिश्ते पर बेस्ड बताइ जा रही है।
बिग बी ने किया ट्वीट
सोमवार को अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए फिल्म के सेट की कई तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वे खुद और सारी कास्ट और क्रू फिल्म के रैपअप का जश्न मना रही है। इसके साथ ही बिग बी ने कैप्शन लिखा है कि गुलाबो सिताबो पर काम पूरा हो गया है, यह एक नॉन स्टॉप प्लांड शेड्यूल था। अब केबीसी की शुरुआत होगी। इससे पहले भी उन्होने सोशल मीडिया पर अपने इमोशंस शेयर करते हुए कहा था कि वे फिल्म शेड्यूल पूरा होने के करीब पहुंचने पर विड्राल सिम्प्टम्स से निपट रहे हैं।
T 3241 - The wrap on 'Gulabo Sitabo' .. a non stop well planned schedule .. now onto the next .. KBC ! pic.twitter.com/XtQQQzXFVB
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan)पिता की कविता से जाहिर की फीलिंग्स
सोमवार को ही किए एक दूसरे ट्वीट में अमिताभ ने अपने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता की एक लाइन लिखी, 'अनवरत समय की चक्की चलती जाती है।उन्होंने गुलाबो सिताबो के लुक की और केबीसी के सेट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि एक फिल्म खत्म अब अगले काम केबीसी पर जाना है। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म शेड्यूल पूरा होने के समय उनके अंदर ऐसी ही भावनायें जागती हैं।T 3241 - One film over .. "Gulabo Sitabo" .. now onto the next venture .. KBC .. !!
"अनवरत समय की चक्की चलती जाती है " ~ HRB pic.twitter.com/VJVvdbdYhC— Amitabh Bachchan (@SrBachchan)
जून में आया था फर्स्ट लुक
76 वर्षीय सदी के महानायक कहे जाने वाले इस अभिनेता ने जून में लखनऊ में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और उनका पहला लुक 21 जून को सामने आया था। इस लुक में वे बिलकुल नए अवतार में नज़र दिखाई दिए थे। उन्होंने दाढ़ी रखी हुई थी और सिर पर टोपी पहने लखनऊ के किसी आम मुस्लिम की तरह नजर आ रहे थे। हल्के नीले रंग का कुर्ता और सिर के चारों ओर एक स्कार्फ लपेटे कर उन्होंने अपना गैटअप कंप्लीट किया था। एक फेमिली कॉमेडी फिल्म बताई जा रही 'गुलाबो सीताबो' की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है, जिसे शूजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं। शूजीत की फिल्म आयुष्मान के साथ अमिताभ पहली बार नजर आयेंगे। शील कुमार के साथ रोनी लाहिड़ी के प्रोडेक्शन में बनने वाली यह फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है।