साल 1955 में दो पुरुषों के बीच संबंध बने. यह समलैंगिक संबंध उस दौर में बने जब समाज का नज़रिया ऐसे संबंधों के प्रति बेहद कट्टर था. कानूनी रूप से भी इसे मान्यता नहीं थी.


उस समय उन्हें भी ये ख़बर नहीं थी कि वे 58 साल तक साथ रहेंगे और बाद में अमरीका के कई शहरों में  समलैंगिक शादियों को क़ानूनी मान्यता मिलते हुए देखेंगे.कीनेथ लिडम और पीटर कॉक आजकल न्यूयार्क के एक रिटायरमेंट होम में साथ साथ रहते हैं. रिकार्ड है कि आजतक उनके बीच कोई गंभीर बहस नहीं हुई.बिल्कुल विपरीत माहौल में कीनेथ और पीटर के संबंध कैसे बनें, इसके लिए क्या उन्हें किसी तरह की सज़ा से भी गुज़रना पड़ा. इतने लंबे और पुरसुकून रिश्ते की गहराइयों तक यह संबंध किस तरह पहुंचा. जानते हैं बीबीसी आउटलुक सीरिज़ में इस बार अमरीका के समलैंगिक जोड़े की  कहानी.'हम केवल अच्छे दोस्त थे'जब कीनेथ और पीटर के समलैंगिक संबंध के बारे में लोगों को पता चला तो काफ़ी  हल्ला मचा.


अमरीका के सीबीएस न्यूज़ ने समलैंगिक संबंध पर लोगों की राय जाननी शुरू की. इस सर्वे में ये बात सामने आई कि अमरीका के लोग समलैंगिकता को समाज के लिए दहेज, गर्भपात, वेश्यावृत्ति से भी ज्यादा खतरनाक मानते हैं.कीनेथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उन्हें जेल ले गई.कीनेथ ने बताया, "मुझे वहां अपने संबंध के बारे में स्वीकारना पड़ा. अगले दिन चेतावनी देते हुए मुझे छोड़ दिया गया."

आज का न्यूयार्क तब के न्यूयार्क से बहुत अलग है. साल 2011 में सरकार ने समलैंगिकों की शादी को कानूनी मान्यता देने की पहल की. अमरीका के सर्वोच्च न्यायालय ने सालों बाद जाकर साल 2013 में समलैंगिकों के विवाह पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को खत्म कर दिया.58 सालों का साथ और इतना प्यारा रिश्ता. आखिर इसका रहस्य क्या है? कीनेथ बताते हैं, "हमारे साथ का रहस्य है, प्रेम और समर्पण. हम एक दूसरे से टूट कर प्यार करते हैं. इसके अलावा हमारी कुछ कॉमन रुचियां हैं. थियेटर, बैले और संगीत. ये हमें जोड़े रखता है. ये हमारे जीवन का अटूट हिस्सा है."

Posted By: Subhesh Sharma