इटली के शहर में 28 साल बाद बच्चा
बीते सप्ताह पाबलो नाम का ये बच्चा तुरिन अस्पताल में पैदा हुआ है।ला स्टाम्पा अखबार के मुताबिक बेबी पाबलो के पैदा होने पर खूब जश्न है।शहर के प्रवेश द्वार पर एक सारस का मॉडल बनाया गया है, जिसकी चोंच में एक छोटा नीले रंग का बंडल है।पाइडमांट क्षेत्र के पहाड़ों के बीच स्थित ओसटाना के मेयर गियाकॉमा लॉमबारडो काफी खुश है।वह कहते है कि इस छोटे से पहाड़ी समुदाय के लिए इस बच्चे का आना एक सपने के सच होने जैसा है।बीते सौ सालों में इस छोटे समुदाय की आबादी तेजी से कम होती जा रही है।
दि नेशनल यूनियन ऑफ़ माउंटेन टॉउन्स और कॉम्युनिटिज के मारको बसॉने कहते हैं कि इस परिवार की कहानी अन्य पहाड़ी समुदायों के अच्छे भविष्य की सूचना है।वह बिजनेस में कर छूट जैसे नए नियम चाहते हैं जो समुदाय को पुर्नजीवित करने में मदद दे।इटली के छोटे शहर जनसंख्या की कमी से जूझ रहे हैं। युवा लोग काम की तलाश में बाहर चले जाते हैं।
कुछ लोग इस प्रवृति को रोकने के लिए खाली घरों को मुफ्त में देने जैसे प्रयास कर रहे हैं।