इटली के सबसे पॉपुलर गांव सिन्‍क टेरे में बहुत जल्‍द पर्यटकों पर बैन लगने वाला है। यहां पर स्‍थानीय लोगों की आबादी से ज्‍यादा पर्यटकों की संख्‍या है। ऐसे में अथॉरिटी इस खूबसूरत जगह को देखने आने वाले टूरिस्‍टों की संख्‍या निर्धारित कर देगा।


नहीं चाहिए इतने टूरिस्टकिसी भी देश का टूरिज्म सेक्टर वहां की अर्थव्यवस्था पर खासा प्रभाव डालता है। टूरिस्टों के आने से होटल और रिसॉर्ट का बिजनेस काफी चमक जाता है। इटली को छोड़ दिया जाए तो विश्व में जितनी भी खूबसूरत और घूमने वाल जगहें हैं वहां की अथॉरिटी पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए आकर्षक पैकेज उपलब्ध करवाती हैं। लेकिन इटली के सिन्क टेरे गांव में टूरिस्टों पर बैन लगने वाला है। यह फैसला इसलिए लिया जा रहा क्योंकि यहां पर रह रहे लोगों की संख्या टूरिस्टों के मुकाबले बहुत कम है। और इन्हें डर है कि यहां इतने टूरिस्ट न आ जाएं कि स्थानीय लोगों का वजूद ही खत्म हो जाए।हर साल आते हैं 2.5 मिलियन टूरिस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के सिन्क टेरे गांव में हर साल 2.5 मिलियन टूरिस्ट आते हैं। यह गांव काफी खूबसूरत है और जिस तरह से यहां के घर पांच रंगों में रंगे है वह लोगों को और अधिक आकर्षित करता है। अब जब टूरिस्टों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है तो अथॉरिटी ने यहां पर पर्यटकों की एक निश्चित संख्या तय करने का फैसला किया है। अब यह नंबर कितने होंगे यह डिसाइड करना अभी बाकी है।   inextlive from World News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari