इन होटलों में रहकर हुए प्रेग्नेंट, तो मिलेंगे ये फ्री ऑफर
ऐसा है ये ऑफर ये ऑफर इस समय इटली में काफी चर्चा में है। दरअसल यहां के कुछ होटल्स में कपल्स के लिए खास ऑफर रखा गया है। इस ऑफर को लेकर बताया गया है कि यहां के होटलों में रहने में दौरान जो भी महिला प्रेग्नेंट होगी, उस कपल को होटल की ओर से फ्री स्टे दिया जाएगा। अब आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि ये ऑफर कहां मिलेगा। ये ऑफर आपको मिलेगा इटली के अस्सीसी के करीब 10 होटलों में। इस प्रोजेक्ट को देना है बढ़ावा
बताया गया है कि लोकल टूरिज्म काउंसिलर की ओर से एक फर्टिलिटी रूम प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है। इस प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के पीछे मकसद बताया गया है स्थानीय ट्रैवेल को बढ़ावा देना। इसके साथ ही देश में जिस तेजी के साथ जन्म दर में कमी चल रही है, उसमें भी बढ़ावा मिलेगा। यहां आपके लिए ये जानना भी जरूरी होगा कि इस ऑफर के पीछे कुछ शर्तें भी हैं। पढ़ें इसे भी : इस प्रेम के देवता ने किया एक रात में 50 महिलाओं को गर्भवतीयहां है एक शर्त भी
शर्त ये है कि होटल में रहने वाले कपल को स्टे करने के नौ महीने बाद का बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट दिखाना होगा। ये दिखाने के बाद होटल में रहने के दौरान आपके दिए हुए पेमेंट के सारे पैसे आपको वापस कर दिए जाएंगे या फिर आपको फ्यूचर में फ्री स्टे भी मिल सकता है। आपको दोनों में से क्या चाहिए, ये आप फैसला कर सकते हैं।
इस क्रम में यहां के मेयर ने एक स्थानीय अखबार को बताया है कि इस स्कीम से शहरी प्राधिकरण का कोई लेना-देना नहीं है। उंबरिया के रीजनल कांउसलर कहते हैं कि कैंपेन को लेकर अभी जांच की जा रही है। अब ये भी सवाल उठता है कि इसकी जांच क्यों हो रही है। बता दें कि इसकी जांच इसलिए भी जरूरी है कि कहीं ये स्कीम शहर की गरिमा को किसी भी तरह से नुकसान तो नहीं पहुंचा रही है। पढ़ें इसे भी : यहां बिक रही एंटी-डैंड्रफ कंघी, खरीदेंगे क्या संभालनी है लगातार गिरती जन्म दर याद दिला दें कि इटली में जन्म दर में लगातार गिरती जा रही है। ऐसी जानकारी मिलने के बाद से सरकार की ओर से कई तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। यहां के जन्म दर के ग्राफ को देखें तो सामने आता है कि 2015 में इटली में सिर्फ 48,800 बच्चों ने जन्म लिया था। इसका मतलब साफ है कि 1861 में इटली की स्थापना के बाद से देश में जन्म दर अब 1.39 है। ये यूरोप की तुलना में भी कम है। यूरोप में जन्म दर 1.58 है।Weird Newsinextlive fromOdd News Desk