आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी- 20 हारने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को काफी ट्रोल किया जा रहा। धोनी ने इस मैच में काफी धीमी पारी खेली जिसको लेकर फैंस काफी नाराज हैं।


विशाखापत्तनम (पीटीआई)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया पहला टी-20 मेजबान भारत के हाथ से निकल गया। भारत को इस मैच में तीन विकेट से करारी हार मिली। वैसे तो टीम इंडिया की इस हार की वजह उमेश यादव का आखिरी ओवर रहा जिसमें उन्होंने 14 रन गंवा दिए थे। मगर भारतीय क्रिकेट फैंस अब एमएस धोनी को भी निशाने पर ले रहे। धोनी ने इस मैच में 37 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर धोनी इस मैच में सिर्फ एक सिक्स लगा पाए। माही ने ये धीमी पारी यूं ही नहीं खेली, इसके पीछे एक बड़ी वजह रही।मैक्सवेल ने बताई असल वजह


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने धोनी की धीमी पारी से पर्दा उठाया। मैक्सवेल कहते हैं, 'धोनी की धीमी पारी बिल्कुल जायज थी। विकेट का व्यवहार जिस तरह का था यहां किसी भी बल्लेबाज को बैटिंग करना मुश्किल हो जाता। एमएस एक वर्ल्ड क्लाॅस फिनिशर हैं उन्होंने मैच में कई बार बड़े शाॅट खेलने की कोशिश की मगर वह ऐसा कर नहीं पाए। धोनी ने आखिरी ओवर में छक्का जड़ा इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां बैटिंग करना कितना मुश्किल था।'बुमराह ने भी किया बचाव

एमएस धोनी के समर्थन में सिर्फ मैक्सवेल ही नहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी उतर आए। बुुमराह का कहना है, 'हमने अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश की। मुझे लगता है कि हम 15-20 रन पीछे रह गए। अगर ऐसा होता तो मैच का परिणाम भी बदल सकता था। मुझे लगता है कि धोनी कुछ ऐसा ही करना चाह रहे थे। आखिरी मैच जीतकर बराबरी करना चाहेगी इंडियापहला मैच भारतीय टीम के हाथ से भले ही निकल गया मगर विराट सेना अब दूसरा टी-20 जीतकर सीरीज एक-एक से बराबर करना चाहेगी। आपको बता दें टी-20 भिड़ंत में पलड़ा वैसे तो भारत के पक्ष में रहा है। मगर कंगारु टीम ने इस बार आंकड़ों को झुठलाते हुए भारत को उन्हीं के घर पर मात दी।Ind vs Aus : टीम इंडिया के 126 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर आखिरी बॉल पर किया हासिलकौन सा शाॅट खेलकर सचिन ने वनडे में छुआ था 200 का आंकड़ा, पता है आपको ?

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari