हालाकि रिश्‍तों को लेकर सबकी अपनी सोच होती है पर अगर हालिया दौर के ट्रेंड को देखें तो सेलिब्रिटीज से लेकर आम यंगस्‍टर्स तक ज्‍यादातर अपना स्‍टेटस सिंगल रखना पसंद करते हैं और वो रिश्‍तों का बोझ लेकर नहीं चलना चाहते। जो ऐसा नहीं मानते हैं वो इसे पलायन कह सकते हैं पर कई लोग इसे तमाम दिल तोड़ने वाली तकलीफों से निजात भी मानते हैं। आइए जानें सिंगल रहने को सही मानने वालों के क्‍या हैं तर्क।

धोखा क्यों झेलना
सिंगल रहने वालों का पिला तर्क तो यही है कि जब हम सिंगल है् तो कोई हमारा दिल नहीं तोड़ सकता। ना ही कोई धोखा बर्दाश्त नहीं करना पड़ता। जो शख्स कभी आप से प्यार और केयर करने का वादा करता है वही आप से झगड़ा करता है दुर्व्यवहार करता है तो आपको बहुत तकलीफ होती है। या फिर वो आपको छोड़ कर किसी और के साथ अपनी दुनिया बसा लेता है तो भी आपका दिल टूटता हैं तो इन सब धोखों से बचने के लिए सिंगल लोगों का कहना है वो अकेले भले।

विवादों से दूर रहते हैं

जब आप अकेले हैं तो आपका किसी से विवाद नहीं होता। आप की हर अपेक्षा सिर्फ आपसे जुड़ी होती है किसी और से कोई उम्मीद नहीं होती ऐसे में आप लड़ाई नहीं करते और दुखी भी नहीं होते। मतलब मानसिक शांति के लिए भी अच्छा है कि आप सिंगल हैं।
इमोशन अत्याचार नहीं
सिंगल लोगों का कहना है कि उन्हें भावनात्मक रूप से कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता। क्योंकि आप को ना किसी का दिल रखना होता है ना इच्छा ना होने पर भी कुछ खास करने की मजबूरी होती है। किसी को अपने कामों की जवाब देही नहीं करनी होती।

पाबंदी से आजादी
अकेले हैं तो आप आजाद भी तो हैं किसी के साथ एडजस्ट नहीं करना है। कोई नहीं कहता कि ये करो ये मत करो। किसी की खातिर अपना मन नहीं मारना होता। फिर चाहे वो कपड़ों की पसंद नापसंद हो या खाने की आप वही चुनते हैं जो आप चाहते हैं।
डेटिंग की आजादी
अब जो किसी के साथ हैं वो ये बात भले ही एक्सेप्ट ना करें पर सिंगल लोगों के इस तर्क में बड़ा दम है कि अगर कभी रोमांस करने का मन करे तो आप को फ्लर्ट करने और डेटिंग करने के लिए तो फ्री हैं हीं।

inextlive from Relationship Desk

Posted By: Molly Seth