अंतरिक्ष में भारत की बड़ी कामयाबी, IRNSS-1i सैटेलाइट लॉन्च के साथ पूरा हुआ NavIC सिस्टम, होंगे ये फायदे
IRNSS-1I के साथ NavIC सिस्टम का 7वां सैटेलाइट धरती की कक्षा में स्थापित
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज सुबह 4 बजकर 4 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से आईआरएनएसएस -1 आई नेविगेशन सैटेलाइट का अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण किया। PSLV-C41 रॉकेट द्वारा लॉन्च के करीब 20 मिनट बाद यह नेवीगेशन सैटेलाइट रॉकेट से अलग होकर धरती की कक्षा में सेट हो गया। करीब 1425 किलो वजनी यह सैटेलाइट भारत के सैटेलाइट मैप और नेवीगेशन सिस्टम NavIC को पूरा करने वाला पहला और आखिरी सैटेलाइट है।नाविक सिस्टम द्वारा भारत खुद ही बिना किसी विदेशी सैटेलाइट की मदद के अपने लिए सैटलाइट मैपिंग तैयार करने, समय का बिल्कुल सही पता लगाने, जमीनी नेविगेशन की सटीक जानकारी जुटाने के साथ ही समंदर में भी नेवीगेशन का बेहतर उपयोग कर पाएगा। इन सभी तकनीकी विशेषताओं के कारण नाविक सिस्टम हमारी सेनाओं के साथ साथ आम लोगों की जिंदगी को भी आसान बनाने में मदद करेगा। (एजेंसी इनपुट सहित)
यह भी पढ़ें: चीन ने बना ली है ऐसी रोड, जो दौड़ती कारों को करती है चार्ज, बाकी खूबियां भी हैं कमाल
डार्क मैटर के कारण ही एलियन और इंसानों के बीच संपर्क हुआ मुश्किल! नई रिसर्च में हुआ खुलासा
फ्रांस में बना दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड घर, 18 दिन में ही बन गया यह हाईटेक मकान