इजरायल ने स्कूल पर दागे रॉकेट, 16 की मौत
UN द्वारा चलाया जा रहा स्कूलयूनाइटेड नेशन द्वारा चलाये जा रहे एक स्कूल पर हुये रॉकेट हमले पर UN सेक्रेटरी जनरल बान की मून ने गहरा दुख जताया है. यूनाइटेड नेशन के अनुसार, इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादा बच्चे और महिलायें हैं. बान की मून ने हमले के संबंध में जारी स्टेटमेंट में कहा,'परिस्थितियां अभी भी साफ नहीं हैं. मैं इजरायल के इस कृत्य की कड़र निंदा करता हूं.'हमास का था निशाना
इस घटना पर इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पीटर लर्नर ने बताया कि,'गाजा पट्टी में हमास आतंकियों पर इजरायल सेना लगातार रॉकेट हमले कर रही है. इस दौरान यि स्कूल रॉकेट का निशाना बन गया होगा. लेकिन हमें अभी भी इस पर विश्वास नहीं है. हम इसकी पूरी जांच कर रहे हैं.' यूनाइटेड नेशन बचाव एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कूल को जल्द से जल्द खाली करवाने के प्रयास किये जा रहे थे, क्योंकि इस जगह को हमास के रॉकेट से भी खतरा था.बिछ गई लाशें
इजरायली हमलों से बचने के लिये स्कूल में कई परिवार छिपे थे. हमले के बाद रोते-बिलखते लोग घायल बच्चों को कुछ ही दूरी पर स्िथत अस्पताल ले जाते देखे गये. हमले के दौरान वहां मौजूद फलस्तीनी महिला लैला अल शिनबरी ने बताया कि हम सभी एक ही जगह छिपे हुये थे कि तभी 4 रॉकेट सीधे हमारे सिर के ऊपर स्कूल की छत से टकराये. कुद ही देर में चारों ओर लाशें और खून बिखरा हुआ था और लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही थी. गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के प्रवक्ता अशरफ अल-किदरा ने बताया कि इजरायली रॉकेट हमले में करीब 15 लोग मारे गये और 200 से ज्यादा बुरी तरह घायल हुये हैं.