इजरायल के सपोर्ट में सेमी न्यूड पिक्चर पोस्ट, सैनिक भेज रहे मेल
शरीर पर लिखा आई लव आईडीएफइजरायल और हमास के बीच संघर्ष में जहां 900 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं वहीं इजरायली को सपोर्ट करने वाली एक लड़की ने आई लव आईडीएफ के नाम से फेसबुक बनाया है. इसके साथ ही पेज पर अपनी सेमी न्यूड पिक्चर भी पब्लिश की है. इस पिक्चर में यूवती ने अपने शरीर पर आई लव आईडीएफ यानी इजरायली डिफेंस फोर्स लिखा है. गौरतलब है कि इस पेज को अब तक 16000 से ज्यादा लाइक मिल चूके हैं. और लड़कियां ने भी किए पिक्चर्स सेंड
इस फेसबुक पेज पर अब तक सैंकड़ों लड़कियां अपनी सेमी न्यूड पिक्चर्स सेंड कर चुकी हैं. इन सभी पिक्चर्स में एक बात सबसे ज्यादा कॉमन है कि इन सभी लड़कियों ने अपने तन पर आई लव इजरायली डिफेंस फोर्स लिखा है. इजरायली सपोर्ट्स ने इस यूवती को आई लव आईडीएफ पेज बनाने के लिए धन्यवाद दिया है.
आईडीएफ और इजरायल में रोमांस की कोशिश
इस पेज को बनाने वाली यूवती की उम्र 27 वर्ष है और वह मार्केटिंग का काम करती है. इस बारे में इस यूवती का कहना है कि उनका मानना है कि लड़ाई से पहले सैनिकों को सुंदर लड़कियां देखनी चाहिए. इसलिए मैनें यह पेज बनाया जिस पर लोग ईजरायली सेना के प्रति अपना प्रेम दिखा सकें. गौरतलब है कि इस पेज के लांच होने के दो से तीन दिनों के भीतर ही इसे 16000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पेज पर एक सैनिक ने मेल किया, 'हम गाजा में फोन और अन्य जरूरी सामान के बिना थे. मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि क्या मैंने खूबसूरत लड़कियों का पेज देखा है. तस्वीरों के लिए धन्यवाद. तुमने मुझे 10-15 मिनट कीचड़, पसीने, अनिद्रा, रात और घर की याद से दूर रखने में मदद की.' इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति ने कहा, तुम्हारा पेज आज हमारी आर्मी स्क्वाड के लिए चर्चा का विषय बना रहा. तुम खुद नहीं जानती कि तुम्हारे प्यार और समर्थन से हमारे जवानों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. इसके विपरीत दुनिया भर में इजरायल के गाजा पर बमबारी की निंदा हो रही है.