Israel-Hezbollah war: इजरायल ने लेबनान में मचाई तबाही, मिसाइल हमलों में 500 से ज्यादा की मौत, 1600 हुए घायल
बेरूत (एजेंसियां)। इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच की जंग औऱ भी घातक हो गई है। जिसके चलते इजरायल डिफेंस फोर्स यानि IDF लेबनान पर लगातार हमले कर रहा है। आईडीएफ ने लेबनान में भारी तबाही मचा रखी है। इजरायल ने सोमवार को हिज्बुल्लाह के खिलाफ सबसे घातक हमला किया है। जिसमें करीब 500 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 90 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इजरायल द्वारा किए गए इस हमले में 35 बच्चों और 58 महिलाओं समेत करीब 500 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही करीब 1600 से ज्यादा लोग अभी घायल हैं।
अमेरिका की बढ़ी चिंता
लेबनान पर किए हमले को लेकर इजरायल ने कहा है कि उसने हिज्बुल्लाह के 1600 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है। जहां से इजरायल पर हमले किए जाते थे। इन्हीं जगहों से हमले की प्लानिंग की जाती थी। इजरायल के इस घातक हमले को लेकर अमेरिका ने चिंता जताई है। इसके साथ ही अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने का फैसला किया है।
क्या बोले इजरायल के प्रधानमंत्री
इजरायली सेना, लेबनान पर लगातार हमले कर रही है। जिसको लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने वीडियो संदेश में साफ कहा है कि ये युद्ध लेबनान के नागरिकों के खिलाफ नहीं है। वहीं दूसरी तरफ हिज्बुल्लाह का कहना है कि वह इजरायल और कब्जे वाले वेस्ट बैंक के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। इजरायल के पीएम ने लेबनान के नागरिकों के लिए जारी एक संदेश में कहा है कि इजरायल का उद्देश्य आपको नुकसान पहुंचाना नहीं है। हमारा संघर्ष हिजबुल्लाह से है, जो आपके घरों में अपने हथियार छिपा रहा है और आपको खतरे में डाल रहा है। हिजबुल्लाह हमारे नागरिकों पर हमले कर रहा है, इसलिए हमें इन हथियारों को निष्क्रिय करना पड़ रहा है। आपकी सुरक्षा के लिए, कृपया हिजबुल्लाह से दूर रहें और सुरक्षित क्षेत्रों में चले जाएं।"