इजरायल और लेबनान के बीच युद्ध की आहट के चलते Indian Embassy ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय दूतावास ने अगले आदेश तक भारतीयों को लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। इजरायल और लेबनान के बीच चल रही टेंशन से अब युद्ध की आहट सुनाई दे रही है। क्योंकि बीते कुछ दिनों से हिज्बुल्लाह इजरायल के निशाने पर है। जिसके चलते इजरायल लगातार लेबनान पर हमले कर रहा है। इन हमलों के बावजूद हिज्बुल्लाह अभी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। वहीं इजरायल के सेना प्रमुख जनरल हरजी हलेवी का कहना है कि हिज्बुल्लाह के ठिकानों को नष्ट करने के लिए हवाई हमले जारी रहेंगे। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर हम सीमा पार जाकर जमीनी कार्रवाई भी करेंगे। इससे साफ है कि इजरायली सेना लेबनान को युद्ध में उतरने को मजबूर कर सकती है।

Advisory dated 25.09.2024 pic.twitter.com/GFUVYaqgzG

— India in Lebanon (@IndiaInLebanon) September 25, 2024

इंडियन एंबेसी ने जारी की एडवाइजरी
इजरायल-लेबनान की टेंशन के बीच लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की है। भारतीय दूतावास ने भारतीयों को अगले आदेश तक लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी है। दूतावास ने नोटिस जारी करते हुए कहा, 1 अगस्त 2024 को जारी की गई सलाह के अनुसार भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही उन्होंने लेबनान में रहने वाले भारतीयों को जल्द से जल्द देश छोड़ने, सावधानी बरतने औऱ भारतीय दूतावास से कनेक्ट रहने की भी सलाह दी है।

अमेरिका ने वॉर को लेकर क्या कहा
लेबनान में युद्ध की आहट को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि लेबनान में युद्ध छिड़ सकता है। आपको बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों के दौरान इजरायल के हवाई हमलों में लेबनान के कई सौ लोग मारे गए हैं और एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। इन हालातो में इजरायली सीमा से सटे इलाकों से लेबनान के नागरिक लगातार पलायन कर रहे हैं। अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर शरण ले चुके हैं। इसके साथ ही युद्ध की आहट के बीच लोगों का पलायन लगातार जारी है।

Posted By: Inextlive Desk