Israel और Iran के बीच बज गया है जंग का सायरन, बोले नेतन्याहू-ईरान को भुगतना होगा अंजाम
यरूशलेम (एजेंसी)। ईरान और इजरायल के बीच जंग की सुगबुगाहट तेज हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनो देशों के बीच कभी भी जंग छिड़ सकती है। दरअसल बीते दिनों ईरान ने इजरायल पर एक के बाद एक लगातार कई मिसाइल हमले किए। जिसके बाद अब इजरायल भी जवाबी कार्यवाई के लिए तैयार हो गया है। ईरान के हमले के कुछ घंटों बाद ही बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट के साथ बैठक की और कहा, ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की है, ईरान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
IDF बोला- भुगतने होंगे परिणाम
ईजरायल सुरक्षा बल यानी IDF के प्रवक्ता डैनियल हैगरी का कहना है कि ईरान का हमला उसकी एक गंभीर और खतरनाक चूक है। ईरान को इसके परिणाम भुगतने होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इजरायल सरकार के ऑर्डर के अनुसार, अब हम अपने हिसाब से ईरान को जवाब देंगे। इजरायल के मुताबिक, तेल अवीव में दो लोग हमले में घायल हो गए और उत्तरी हिस्से में एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।
ईरान की गलती माफ नहीं करेंगे
इजरायली मीडिया के मुताबिक, इस हमले में ईरान ने कम से कम 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं, जिससे पूरे देश में सायरन बजने लगे और लाखों निवासी घरों और बंकर में छिपने के लिए भागने लगे। इजरायली सेना ने बताया कि ज्यादातर मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया, लेकिन पूरे देश में कई बड़े विस्फोट सुनाई दिए। वहीं दूसरी तरफ इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट का कहना है कि हम ईरान की गलती को माफ नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब या तो ईरान रहेगा या इजरायल, ईरान को इसके भयानक परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
इजरायल में ईरानी हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की तत्काल रिपोर्ट नहीं आई है। इजरायल की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक बयान जारी कर देश के हवाई क्षेत्र को बंद करने की अनाउंसमेंट की, जिसमें आने वाली फ्लाइट्स को दूसरे देशों को भेजा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिक्योरिटी रीजन्स की वजह से जॉर्डन और ईराक के पड़ोसी देशों ने भी फ्लाइट्स के लिए अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद करने और फ्लाइट्स को कैंसिल करने करने की अनाउंसमेंट की है।