Israel Hamas War : ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक आज इजराइल दौरे पर हैं। इस दौरान वह यहां अपने समकक्ष पीएम बेंजामिन नेतन्याहू व प्रेसिडेंट से मिलकर जंग से निपटने के समाधान व हमास की आतंकी गतिविधियों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इजराइल की यात्रा कर चुके हैं।


इजराइल (रायटर्स)। Israel Hamas War : ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक गुरुवार को इजराइल पहुंचे । इस दौरान प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू और प्रेसिडेंट इसहाक हर्जोग से मिलेंगे। उनके कार्यालय ने कहा कि ऋषि सुनक 7 अक्टूबर को गाजा स्थित फिलिस्तीनी हमास बंदूकधारियों द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के परिणामस्वरूप इजराइल और गाजा में जानमाल के नुकसान के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे और क्षेत्र में संघर्ष के और बढ़ने के खिलाफ चेतावनी देंगे। ऋषि सुनक ने अपनी यात्रा से पहले एक बयान में कहा, प्रत्येक नागरिक की मौत एक त्रासदी है और हमास के भयानक आतंकी कृत्य के बाद बहुत से लोगों की जान चली गई है। 500 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत
ऋषि सुनक ने कहा कि बीते मंगलवार को गाजा अस्पताल में जो घातक विस्फोट हुआ उसमें करीब 500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए । इस संघर्ष को और अधिक खतरनाक रूप से बढ़ने से रोकने के लिए क्षेत्र और दुनिया भर के सभी नेताओं के लिए एक साथ आने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन को वचन दिया कि इस प्रयास में सबसे आगे । सुनक जल्द से जल्द मिस्र से गाजा में मानवीय सहायता की अनुमति देने और गाजा में फंसे ब्रिटिश नागरिकों को निकलने में सक्षम बनाने के लिए एक मार्ग खोलने का भी आग्रह करेंगे। सात ब्रिटिश नागरिक मारे गए नौ लापतासुनक के प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल पर हमले के बाद से करीब सात ब्रिटिश नागरिक मारे गए और करीब नौ लापता हैं। सुनक की यात्रा के साथ, ब्रिटिश विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली, जिन्होंने पिछले सप्ताह इजराइल का दौरा किया था, संघर्ष पर चर्चा करने और शांतिपूर्ण समाधान की तलाश के लिए अगले तीन दिनों में मिस्र, तुर्की और कतर की यात्रा करेंगे। ब्रिटेन ने कहा कि तीनों देश क्षेत्रीय स्थिरता को बनाए रखने, बंधकों को मुक्त कराने और गाजा तक मानवीय पहुंच की अनुमति देने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Posted By: Sunil Yadav