इजरायल तथा गाजा पट्टी में हमास के नेतृत्व वाले फिलिस्तीनी आतंकी संगठन के बीच संघर्षविराम में मिस्र के मध्यस्थों ने भूमिका निभाई। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को संघर्षविराम पर बात करने के लिए उन्होंने दोनों तरफ दबाव बनाया ताकि इलाके में लंबे समय तक शांति बहाल हो सके।


गाजा/यरूशलेम (राॅयटर्स)। संघर्षविराम शुक्रवार से शुरू हुआ। इजरायल तथा फिलिस्तीन 11 दिनों की गोलीबारी में हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। जहां फिलिस्तीन के हमास आतंकियों ने इजरायल पर राॅकेट दाग कर हमले किए थे वहीं इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए थे। फिलिस्तीन के अधिकारियों ने बताया कि उसके तटों के दोबारा निर्माण में दस मिलियन डाॅलर से ज्यादा की रकम खर्च होगी। मेडिकल अधिकारियों ने बताया कि गाजा में 248 लोगों की मौत हुई है।संघर्ष में दोनों पक्ष को नुकसान
दोनों पक्षों की ओर से हमले की वजह से घनी आबादी वाले इलाके में मानवता पर संकट था। अर्थशास्त्री कहते हैं कि युद्ध की वजह से कोविड-19 महामारी के असर से उबरने में और वक्त लग सकता है। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि फिलिस्तीन के हमले में इजरायल में 13 लोगों की मौत हो गई। राॅकेट के हमले से कुछ समुदाय में दहशत का माहौल था। एक सूत्र ने कहा कि यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट इजरायल तथा फिलिस्तीन के पश्चिम तट पर कब्जे वाले इलाके का बुधवार तथा बृहस्पतिवार को दौरा करेंगे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh