इजराइल-हमास युद्ध विराम के लिए तैयार
72 घंटों का युद्धविराम हमास और इजरायल के बीच जारी संघर्ष में मिस्र के प्रस्ताव के बाद 72 घंटों के संघर्ष विराम को दोनों तरफ से मान्यता दी गई है. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार सोमवार को दोनों पक्षों के मध्य कई दौर की फोनवार्ता हुई जिसमे दोनों देशों के मध्य बिना शर्त संघर्ष के लिए सहमति बन गई. इस 72 घंटे के दौरान फलस्तीन और इजरायल के रिप्रजेंटेटिव्स काहिरा में इस समस्या के विचार विमर्श के लिए मिलेंगे. सैनिकों को छोड़ने की मांगहमास और इजरायल के प्रतिनिधियों की इस मीटिंग में इस बात की उम्मीद है कि हमास इजरायल से अपने 56 कैदियों को छोड़ने की मांग करेगा जिन्हें इजरायल ने तीन इजरायली बच्चों के अपरहण और हत्या के बाद गिरफ्तार कर लिया था. गौरतलब है कि इजरायल ने हमास के सैनिकों को वेस्टर्न कोस्ट से अरेस्ट किया था. अब तक 1820 मरें हजारों घायल
इजरायल द्वारा गाजा पट्टी में बमबारी और ग्राउंड ऑपरेशन में अब तक 1820 नागरिकों की हत्या हो चुकी है. इसके साथ ही 10000 से ज्यादा मासूम लोग घायल हो चुके हैं. इसके अलावा इस संघर्ष में लाखों लोग बेघर हो चुके हैं जो शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं. क्या हुआ इजरायल का नुकसान
अगर बात करें इजरायल के नुकसान की तो इजरायल ने इस यूद्ध में अपने 64 जवानों को खोया है. इसके साथ ही 3 इजरायली नागरिकों की मौत हुई है. गौरतलब है कि इस यूुद्ध में हमास ने इजरायली इलाकों में लगातार रॉकेटों से हमला किया जिसे इजरायल ने आयरन डोम नामक टेक्नॉलॉजी से विफल किया.
Hindi News from World News Desk