सीरिया में ISIS संगठन फैक्ट्री लगाकर बनवा रहा मिसाइल
खड़ा होगा ISIS साम्राज्य
दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन बन चुका इस्लामिक स्टेट (ISIS) अब एक बड़े हमले को अंजाम देने की तैयारियों में जुट गया है. IS ने सीरिया के उत्तर पूर्वी रेगिस्तानी इलाकों के शहरों और कस्बों पर अपना पूरा अधिकार कर लिया है. इन स्थानों पर IS अब अपनी खुद की सरकार चलाने लगा है. इन आतंकियों ने अब आम जनता के दैनिक जीवन में भी अपना दखल देना शुरू कर दिया है. प्रांत में बिजली, पानी की आपूर्ति से लेकर कर्मचारियों को वेतन देने और यातायात को भी यह खुंखार आतंकी नियंत्रित कर रहे हैं.
हथियारों की फैक्ट्री
खबरों के मुताबिक सीरिया के रग्गा प्रांत में तो IS ने अपना पैर इतना फैला लिया कि उन्होंने यहां हथियारों की पूरी फैक्ट्री ही लगा दी है. बताया जा रहा है कि इन फैक्ट्रियों में मुख्य रूप से मिसाइलों का ही निर्माण कार्य किया जा रहा है. इन मिसाइलों का निर्माण कई अन्य देशों के मुस्लिम सांइटिस्टों द्वारा किया जा रहा है. अब तक लोगों को सूली पर चढ़ाने वाले, उनका सिर कलम कर देने वाले, सामूहिक रूप से गोलियों से छलनी कर देने वाले आतंकी संगठन IS का वैसे तो मुख्य दुश्मन अमेरिका है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उसकी नजर भारत समेत कई अन्य देशों पर भी बनी हुई है. इसके लिये IS बच्चों को अपने संगठन में शामिल करने के अभियान पर भी काफी पैसा खर्च कर रहा है और लगभग हर देश से मुस्लिम बच्चे उसके इस अभियान में शामिल भी हो रहे हैं.