इस्लामिक स्टेट ने किया 21 ईसाईयों का सरकलम, जारी किया वीडियो
इस्लामिक स्टेट का कत्लेआमआतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का रविवार की देर रात एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आईएस ने लीबिया से अगवा किए गए सभी 21 कॉप्टिक ईसाइयों के सिर कलम करने का दावा किया है। इस्लामिक स्टेट के मुताबिक, इन ईसाइयों को मिस्र के कॉप्टिक गिरिजाघर द्वारा मुस्लिम महिलाओं को कथित तौर पर यातना दिए जाने व उनकी हत्या की कार्रवाई के खिलाफ बदला लेने के लिए कत्ल किया गया है। आईएस त्रिपोली से संबंधित है आतंकी
इस वीडियो को शूट करने वालों आतंकियों ने खुद को आईएस त्रिपोली से संबंधित बताया है। गौरतलब है कि इस संगठन ने सीरिया व इराक के करीब एक तिहाई हिस्से पर कब्जा किया हुआ है। हालांकि अभी इस वीडियो के सही होने की पुष्टि की जा सकी है। इसके साथ ही वीडियो में अल हयात का लोगो लगा हुआ है जो इस्लामिक स्टेट की मीडिया विंग का हिस्सा है. इसके साथ ही यह वीडियो इस्लामिक स्टेट के पुराने वीडियोज की तरह काफी पॉलिश्ड है. गौरतलब है कि लीबियन आतंकियों के वीडियोज अक्सर मोबाइल कैमरा फोन से बनाए जाते थे जिससे विजुअल कंटेंट साफ नहीं होता है. मिस्र में सात दिन का शोक घोषित
इस वीडियो के रिलीज होने के बाद मिस्र सरकार ने सात दिन के शोक की घोषणा की है। राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी ने इस घटना पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। इसके साथ ही राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी ने टेलीविजन स्पीच में कहा कि इसके विरोध में सही समय आने पर जरूरी कदम उठाया जाएगा.
Hindi News from World News Desk